जयपुर। राजधानी जयपुर सृष्टि सेवा समिति,जुमियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड केसंयुक्त तत्वावधान में गोल्डन आई हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में झालाना व अन्य स्थानों के 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञों ने आए हुए स्थानीय महिला -पुरुषों की मौके पर ही जांच कर उन्हे जानकारी दी। वहीं इस शिविर में 26 जनो को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिंहित किया गया। इसके साथ ही 88 जनों को नि:शुल्क चश्मों का वितरण किया गया।
संस्था की और से मिली जानकारी अनुसार शहरी क्षेत्र की विभिन्न क्षेत्रों में आमजन की आंखों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श देकर नेत्र ज्योति को बढ़ाने के उद्वेश्य से काम किया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक 24 नेत्र जांच शिविर लगाकर 3 हजार से अधिक को लाभांवित किया जा चुका है। वहीं 600 से अधिक लोगों को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और 1200 से अधिक लोगों को नजर के चश्मों का वितरण किया गया है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
नेत्र चिकित्सा जांच शिविर में वार्ड नंबर 110 के पार्षद दीपक ओसवाल दीपक ओसवाल और वार्ड नंबर 113 के ओम प्रकाश रानवा, जुमियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अश्विनी कुमार पारी व इतिश्री गनेशिया,संस्था के नरेश भादावत, रवि सिंह बघेल, सोनिया जौहरी, बुद्वि प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Eye camp in Jaipur,