जयपुर। जयपुर के तीन सरकारी स्कूलों में सृष्टि सेवा समिति की और से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर में स्कूली विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण कर चश्मों का वितरण किया गया।
संस्थान से मिली जानकारी अनुसार सृष्टि सेवा समिति ने जूमियो इंण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामगंज, श्रीमती भगवान देवी बाजोरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डी खटीकान में नेत्र जांच शिविर का कैंप लगाया गया। जिसमें 280 से अधिक विद्यार्थियों के नेत्र की जांच की गई।
तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम
इस दौरान जिन विद्यार्थियों के नेत्र का परीक्षण किया गया, उन्हे संस्थान की और से निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया।
इस तरह के कैंप से नेत्र स्वास्थ्य जांच कर स्कूली विद्यार्थियों की जांच कर उन्हे चश्मों का भी वितरण किया जा रहा है, ताकि उनके आने वाले समय में उन्हे रोशनी संबधी किसी तरह की परेशानी ना हो।
Tags : Eye Camp in Jaipur, Shrushti Seva Samiti, Jumio, Government School Eye Camp, Eye Camp,