Rajasthan : महंगाई राहत कैंप से कल्लू महावर को मिली दुल्हनिया, फर्जी पत्र हो रहा वायरल

Rajasthan Kallu Mahavar Dausa Demand to get wife in Mehngai Rahat Camp letter goes Viral on social media

Kallu Mahavar , Kallu Mahavar demand Letter, Kallu Mahavar Social media, Letter, Mehngai Rahat Camp, Dausa, Kallu Mahavar Viral Letter, Champakali, administration campaign with villages, inflation relief camp dausa, dausa news, rajasthan news, gangadwadi village, demand of gharwali, Rajasthan News in Hindi, Latest Rajasthan News in Hindi, Rajasthan Hindi Samachar

Rajasthan Kallu Mahavar Dausa Demand to get wife in Mehngai Rahat Camp letter goes Viral on social media

दौसा। राजस्था सरकार (Rajasthan Government) की और से आमजन को राहत और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगाए जा रहे (Mehngai Rahat Camp) महंगाई राहत कैंप में घरवाली (Wife) दिलाने की मांग के प्रार्थना पत्र (Letter) पर हो रही कार्रवाई के बीच अब एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। जिसमें शादी के लिए लड़की मिलने की बात कही जा रही है। लेकिन अधिकारियों ने इस पत्र को फर्जी बताया है।

Rajasthan Kallu Mahavar Dausa Demand to get wife in Mehngai Rahat Camp letter goes Viral on social media

महंगाई राहत कैंप में घरवाली दिलाने की मांग का ये है पूरा मामला

राजस्थान के दौसा जिले के बहरावण्डा तहसील के सिकराय उपखंड के गांव गांगदवाडी में महंगाई राहत कैंप में (Kallu Mahavar) कल्लू महावर, उम्र 40 ने उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें तहसीलदार को लिखा गया था कि ‘‘

सेवा में,
श्रीमान शिविर प्रभारी महोदय,
कैंप, गांगदवाड़ी
विषय- घरवाली उपलब्ध करवाने के क्रम में।
महोदय,
उपरोक्त विषयांर्तगत निवेदन है कि मेरी घरेलू परिस्थितियां प्रतिकूल है व मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं। प्रार्थी घर पर कार्य करने में असमर्थ है इसलिए घरेलू कार्य करने व मेरी सहायता हेतु पत्नि की आवश्यकता है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे को प्राथमिकता के साथ पत्नी उपलब्ध करवाने का श्रम करें।
ऐसी हो पत्नी
पतली होनी चाहिए
गौरी होनी चाहिए
30 से 40 वर्ष के बीच उम्र हो
सभी कार्य में अग्रणी हो।’’

Kallu Mahavar demand Letter to provide Wife in Mehngai Rahat Camp at Dausa in Rajasthan

इस प्रार्थना पत्र पर अग्रिम कार्रवाई भी करवा दी गई। जिस पर कमेटी गठन को कहा गया।

Rajasthan Kallu Mahavar Dausa Demand to get wife in Mehngai Rahat Camp letter goes Viral on social media

चंपाकली नाम का फर्जी पत्र हो रहा वायरल

इसी बीच अब एक और पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि चंपाकली नाम की लड़की मिली है। जिसने सहमति भी दे दी है इस शादी को। चंपाकली की उम्र भी 30 साल बताई जा रही है। यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर अधिकारियों ने इस पत्र को फर्जी बताया है।

दौसा जिले में बहरावंडा के गंगाड़वाड़ी क्षेत्र के हल्का पटवारी बाबूलाल ने चंपाकली ढूंढ लेने वाला लेटर के फर्जी होने की पुष्टि की है। इस पत्र मेंतहसीलदार को जवाब देते लिखा गया है कि कल्लू महावर के लिए जांच में 30 वर्षीय युवती चंपाकली ने कल्लू की घरवाली बनने के लिए सहमति दी है।

आप तो जादू जानते हैं : डा.सतीश पूनिया 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा.सतीश पूनिया ने ट्विट कर लिखा कि‘‘ माननीय जादूगर जी, आप तो जादू जानते हैं कृपया जादू करके पीड़ित को एक अदद बिनणी उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान करावें ताकि वो घरेलू कामों की आफ़त से बच सके।’’

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Kallu Mahavar , Mehngai Rahat Camp, Dausa, Kallu Mahavar Viral Letter, Champakali,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version