Accident : दौसा। जिले के जयपुर -आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur –Agra National Highway) 21 पर मेहंदीपुर बालाजी पुलिसथाना क्षेत्र (Mehandipur Balaji) के सीमला गांव के पास बीती रात करीब दो बजे में ट्रक-ट्रेलर (Truck accident with Trailer ) में भिड़ंत हो जाने से चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त ट्रक के चालक व खलासी पहियों की जांच कर रहे थे। इस हादसे (Accident) की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिससे राजमार्ग (Highway) पर आवागमन भी बाधित रहा।
इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से सभी शवों को बाहर निकलवाया और सिकराय अस्पताल (Sikrai Hospital) की मोर्चरी में भिजवाया।
मानपुर डिप्टी एसपी (Manpur Deputy SP) संतराम मीणा ने बताया कि जयपुर -आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur –Agra National Highway) 21 पर मेहंदीपुर बालाजी पुलिसथाना क्षेत्र के सीमला गांव के पास ट्रक-ट्रेलर भिड़त (Accident) में हुई है। इस दौरान ट्रक चालक व खलासी गाड़ी को चेक कर रहे थे।
इसी दौरान पीछे से ( Truck Trailer accident ) तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर (Accident) मार दी। जिसमें चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें दो मृतक किरावली, आगरा व दो लोग बयाना, जिला भरतपुर के बताए जा रहे है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को अस्पताल (Hospital) भिजवाया। जंहा से आज मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ट्रेलर की गति इतनी तेज थी कि हादसे से दूर दूर तक ट्रक के क्षतिग्रस्त होने की आवजा सुनाई दी। जिससे लोग मौके पर आए। राजमार्ग पर भी लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनो वाहनों को राजमार्ग से हटवाकरजाम को खुलवाया।

More News : Dausa, Accident, Jaipur –Agra National Highway, Mehandipur Balaji , Truck Trailer Accident,