Cyclone Biparjoy : जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के चलते जयपुर (Jaipur) नगर वृत द्वारा खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम से (Electricity) बिजली की शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था की गई है।
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान (Biparjoy Cyclone) को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित होने एवं आपात कालीन परिस्थितियो मे संभावित दुघर्टना को रोकने हेतु जयपुर नगर वृत द्वारा खण्ड स्तर पर (Control Room) कंट्रोल रूम स्थापित कर शिकायत दर्ज करवाने की व्यवस्था की गई है, ताकि विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने व दर्ज अन्य शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जा सके।
अब तेल और गैस कंपनियों के वितरक बेचेंगे डेयरी प्रोडक्ट्स, च्यवनप्राश, शहद और आइसक्रीम
Cyclone Biparjoy : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते खण्ड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम
यह भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy Tracking : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की ऐसे करें लाइव ट्रैकिंग
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने, पोल गिरने एवं विद्युत लाईनो के टूटने पर इनके पास नही जाये और इसकी सूचना कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता के वृत नियंत्रण कक्ष पर स्थापित लैंड लाइन नम्बर 0141-2202762 पर दर्ज करायें।
उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने एवं अन्य बिजली शिकायतों को टोल फ्री नम्बर 1800-180-6507 व आईवीआरएस 1912 एवं टेलीफोन नम्बर 0141-2203000 पर दर्ज कराने की सुविधा पूर्व से ही चालू है। इसके साथ ही उपभोक्ता बिजली शिकायतों को आन-लाईन माध्यम यथा बिजली मित्र ऎप, वेब एप्लिकेशन www.bijlimitra.com, 57575 व 9414037085 पर एसएमएस के जरिए, 9414037085 पर व्हाट्सएप के माध्यम से, ई-मेल [email protected] के माध्यम से, फेसबुक www.facebook.com/managingdirector.jvvnl.1, Twitter @jvvnlccare, वेबपेज https://jvccc.ariatelecom.net/registercomplaint पर दर्ज करवा सकते हैं, जिससे दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने में सुविधा होगी और कतार में लगे अन्य उपभोक्ताओं को भी शिकायत दर्ज करवाने का शीघ्र अवसर मिल सकेगा।
Cyclone Biparjoy Alert : बिपरजॉय तूफान के मध्यनजर तेज ये रखें सावधानियां
– बिपरजॉय तूफान के मध्यनजर तेज हवाऎं, आंधी एवं बरसात आने पर अपने आस-पास के क्षेत्र मे स्थापित विद्युत तंत्र जैसे ट्रांसफॉर्मर पोल एवं विद्युत लाईनो से छेड-छाड़ न करे।
– विद्युत लाईनो एवं ट्रांसफॉर्मरों के नीचे अस्थाई निवास, टीन शेड आदि नही बनाये।
– बड़े होर्डिंग लगे स्थानो एवं विद्युत केबलों आदि से दूरी बनाये रखे। विद्युत के पोल एवं पास से गुजर रही लाइनों के पास छत पर कोई ऎसी वस्तु ना रखें जो हवा मे उड़ कर लाईनो को नुकसान पहुचाऎ।
– तूफान के दौरान बिजली से होने वाले सम्भावित नुकसान को रोकने के लिए गैर जरुरी बिजली के उपकरणो को बन्द रखें।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Cyclone Biparjoy ,Control room,electricity, complaints, Jaipur,