Cycle Wale Uncle : जयपुर के साइकिल वाले अंकल, जिनकी मधुर आवाज के करोड़ों लोग हुए दीवाने
जयपुर। सोशल मीडिया (Social Media) जिसे चाहे स्टार बना दे, इसके कई उदाहरण आज हमारे सामने है, चाहे रानू मोंडल हो या फिर अब राजधानी (Jaipur) जयपुर के (Cycle Wale Uncle) साइकिल वाले अंकल। आजकल साइकिल वाले अंकल (Cycle Wale Uncle Jaipur) के नाम से फेमस हो चुके है, उनका भजन वाला (Bhajan) वीडियो से करोड़ों दिलों पर छा गए है।
hOW IS Cycle Wale Uncle : आइये जाने कौन ये है साइकिल वाले अंकल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाले मुकेश कुमार नायक 50 , सावन, नवरात्रा, सहित सभी त्यौंहार, व्रत या अन्य धार्मिक अवसर के दौरान वे भजन गाकर भगवान से अपनी मनोकामना का इजहार करते है।
मुकेश कुमार बतातें है कि वे गार्ड की नौकरी करते है, और दो बच्चे है। दोनो बच्चे पढ़ाई कर रहे है। जबकि बेटा अभी जाॅब की तैयारी कर रहा है। पत्नी नीलू देवी घर का काम ही देखती है। मुकेश ज्योतिनगर, लालकोठी, जयपुर में रहते है।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Cycle Wale Uncle Bhajan Goes Viral : इस तरह हो गया भजन वायरल, बन गए साइकिल वाले अंकल
मुकेश बतातें है कि शुक्रवार के दिन पवन कुमार मीणा, नांगल, जिला दौसा ने उन्हे भजन गाता देख वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बस यहीं से सफर हो गया शुरु और बन गए साइकिल वाले अंकल।
उन्होने बताया कि भगवान की कृपा और उस भईया की वजह से मुझे सब जानने लग गए है। मुझे तो सब लोग बता रहे है कि आपका वीडियो वायरल हो रहा ह।
वे बतातें है कि इससे पहले भी ताड़केशवर सहित अन्य मंदिरों में भजन गाए है। पहले फिल्मी भजन फिर अब खाटू श्याम, इसके बाद माता रानी के भजन और अब सावन का महीना आने पर भोले बाबा के भजन, सब अपने आप ही आ जाते है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
भजन की नही ली ट्रेनिंग
मुकेश बतातें है कि भजन को गाने के लिए कोई ट्रेनिंग नही ली है। कभी कभार भजन को लिख भी लेते है।
Cycle Wale Uncle Now Star : अब हर कोई सेल्फी और बात कर रहा है
मुकेश कुमार बतातें है कि अभी तक साइकिल से ही इधर उधर जाता हूं लेकिन अब मुझे ज्यादातर लोग जानने लग गए है। हर कोई मिलने वाला वीडियो की बात कर रहा है। अच्छा लगता है सब सुनकर। भगवान की कृपा बनी रहे।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Cycle Wale Uncle , Mukesh Kumar, Cycle Wale Uncle Jaipur,