जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में कड़वाहट तमाम् प्रयासों के बावजदू भी कम होती नजर नही आ रही है। कोरोना संकमण (CoronaVirus) के बीच भी प्रदेश में राजनीतिक उठापठ कम नही हो पार ही है। इसी बीच अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे से जुड़े पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस से छह बार विधायक (MLA) रहे विधायक हेमाराम चौधरी (MLA Hemaram Chaudhary) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।
बाड़मेर के गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) ने विधानसभा अध्यक्ष डा.सी.पी.जोशी (Dr.C.P.Joshi) को अपना इस्तीफा भेजा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी (Congress Leader Hemaram Chaudhary)लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। गत वर्ष राजस्थान में आये सियासी संकट के समय वे (Ashok Gehlot) गहलोत के विरोधी पायलट (Sachin Pilot vs Ashok Gehlot) खेमे के साथ थे।
हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary Gudamalani) के इस्तीफे की खबर से प्रदेश की राजनीति का सियासी एकाएक गरमा गया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में चौधरी का पक्ष सामने नहीं आ पाया है, लेकिन उनकी ओर से विधानसभा अध्यक्ष को भेजी गई चिट्ठी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
छह बार से विधायक
हेमाराम चैधरी बाड़मेर की गूढामलानी सीट (Gudamalani MLA) से विधायक है और पिछले साल गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के खिलाफ हुई मुहिम में (Sachin Pilot) सचिन पायलट खेमे में थे। मानेसर में वे होटल (Manesar Hotel) में भी साथ थे।
कद्दावर जाट नेता
पूर्व में कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमा राम कद्दावर जाट नेता माने जाते है। हेमाराम (Gudamalani MLA) से उनके फोन पर संपर्क करने पर उनके पीए ने इस बात की पुष्टि की है।
हेमा राम ने इस्तीफे की वजह तो अपने पत्र में नहीं लिखी है, लेकिन समझा जा रहा है कि लम्बे अर्से से उनकी सरकार में अनदेखी इसकी बड़ी वजह है। हेमा राम के इस्तीफे के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में फिर से गहलोत विरोधी मुहिम जोर पकड़ सकती है।
More News : Rajasthan News, Jaipur News, Big Politics News of rajasthan, Pilot faction MLA Hemaram Chaudhary resigns, Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Hemaram Chaudhary, Hemaram Chaudhary rajasthan, Hemaram Chaudhary biography, Rajasthan Congress,