अलवर से ऑनलाइन ठग गिरोह के 19 सदस्य गिरफ्तार

Online Fraud 19 Arrest in Alwar

Gold Fraud, Online Fraud, Honeytrap , OLX, Fraud on OLX, Alwar Police, Rajasthan Police, Alwar, Online thug gang, online fraud in india,

Online Fraud 19 Arrest in Alwar

अलवर। राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले से पुलिस ने त्यौंहार (Festival Seasion) के सीजन में ऑनलाइन फ्राड (Online Fraud) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 19 सदस्यों को पुलिस (Alwar Police) ने पकड़ा है। इन सभी पर देशभर में दौ सौ से अधिक मामले दर्ज है।

अलवर के गोविंदगढ़ पुलिसथाना (Govindgarh Police Station) व शिवाजी पार्क पुलिसथाना (Shivaji Park Police Station) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भसावत गांव से ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाली गैंग के 19 लोगों को पकड़ा। पुलिस टीम को इनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का लेखा जोखा मिला है।

जिला पुलिस अधीक्षक (Alwar SP) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस टीम को इनके पास से 26 मोबाइल फोन व एक सौ से अधिक सिम मिले है। इन सभी ने इन सिम को काम में लिया है। देशभर के करीब दौ सो से अधिक लोगों को इन्होने ठगा है। इन लोगों के द्वारा अब तक करोड़ो रुपयों की ठगी की गई है। इसकी जानकारी इनके पास से बरामद मोबाइल फोन व लेखा जोखा में मिली है।

Online Fraud : इस तरह से करते ठगी

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ये लेग देश व विदेश में लोगों को फर्जी वेबसाइट (Fake Website) बनाकर हनीट्रेप में फसा लेते थे। इस दौरान वे सामने वाले से अश्लील चैट करके बाद में ब्लैकमेल करते।

इसके साथ ही सोने की नकली ईंट, केवाईसी के नाम पर ठगी, सोशल मीडिया पर सस्ता सामान बेचने व ओएलएक्स (OLX) के जरिए लोगों को अपना निशाना बनाते थे।
पुलिस टीम इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

More News : Gold Fraud, Online Fraud, Honeytrap , OLX, Fraud on OLX, Alwar Police, Rajasthan Police, Alwar, Online thug gang, online fraud in india,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version