जयपुर। हरियाणा और राजस्थान के गैंगस्टर पपला गुर्जर (Papala Gurjar’s ) की गर्लफ्रेंड जिया (Jiya) की मंगलवार को जयपुर हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) ने जिया की जमानत (Bail) याचिका मंजूर कर ली। जिया को ढाई महीने के बाद जमानत मिली है। जिया को गैंगस्टर पपला गुर्जर के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur)से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया था। जिया इसी वर्ष 4 फरवरी से अलवर जेल में बंद है।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता अंकित गर्ग और महेश गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट से “जमानत कोई अनजाने में किसी के साथ रहने लगे तो वह अपराधी कैसे हो सकती है”, इसी आधार पर मिली है। जिया को नही पता नहीं था कि पपला एक फरार गैंगस्टर है। फरारी के दौरान महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उसने खुद को बिजनेसमैन बताया था। जबकि जिया कोल्हापुर में जिम ट्रेनर थी। उसी जिम में पपला गुर्जर भी जाने लगा। कुछ समय में ही नजदीकिया बढ़ी और 13 दिसंबर को दोनों की मुलाकात हो गई।
मुलाकात के दौरान ही जियो को पपला ने बताया था कि वह राजस्थान की रॉयल फैमिली से है। यहां बिजनेस के सिलसिले में आया था। अभी लॉकडाउन की वजह से वह यहां रुका हुआ है। जबकि, मकान मालिक को भी उसने अपने बारे में गलत जानकारी दी थी। इसी दौरान पपला के बताए अनुसार जिया उसके प्रेम जाल में फंसती चली गई। इसके अलावा उसकी कोई भूमिका नहीं है।
पपला गुर्जर से मानसिंह
गैंगस्टर पपला ने भरतपुर के किसी व्यक्ति के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा था। जबकि, उसने खुद का नाम जिया को मान सिंह बताया था।
जेल से भागा था गैंगस्टर
गैंगस्टर पपला गुर्जर (Papala Gurjar) को अलवर में बहरोड़ पुलिस ने 6 सितम्बर 2019 को पकड़ा था। पपला के पास करीब 32 लाख रुपए मिले थे। रात को पपला को बहरोड़ थाने के लॉकर में रखा गया और अगले दिन सुबह पपला गुर्जर को उसके साथी बदमाश थाने आए। एके 47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर लॉकअप का ताला तोड़ कर पपला को भगा ले गए थे। उसके बाद से हरियाणा व राजस्थान की पुलिस पपला की तलाश में घूम रही थी। पपला पर हरियाणा में लूट व हत्या के कई केस दर्ज हैं। करीब 6 लाख रुपए का इनामी बदमाश आखिर 28 जनवरी 2021 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार हुआ था। उसके बाद से पपला अजमेर जेल में है और जिया अलवर जेल में बंद थी।
More News : Papla Gurjjar Case, गैंगस्टर Papla, Jiya Papla Love Story, Papla Gujjar Today News,Papla Gujjar Girlfriend photo, Jiya, papla gurjjar news, rajasthan police, rajasthan news, Jiya Crime Story, High Court