Alwar News : अलवर। अलवर शहर के मत्सय औधोगिक क्षेत्र स्थित कार्ल्सबर्ग बेवरेज कंपनी (बीयर कंपनी) (Carlsberg Breweries) की 31 वर्षीय एसोसिएट मैनेजर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी अभी तक नही मिला। भावना की शादी जयपुर में हुई थी और पति मुंबई में काम करते है।
अलवर शहर के मत्सय औधोगिक क्षेत्र (Matsya Industrial Area) स्थित कार्ल्सबर्ग बीयर कंपनी (Carlsberg) की एसोसिएट मैनेजर भावना चौहान (31), निवासी साउथ वेस्ट ब्लॉक ने घर पर ही कमरे में फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी पुलिस को मृतका के पिता ने दी।
मृतका के पिता यशवंत सिंह जोकि दिल्ली में नौकरी करते है। वे जब शनिवार को अलवर अपनी बेटी के पास (Delhi to Alwar) आए तो घर पर देखा कि बेटी कमरें में फंदे से लटकी हुई है। जिसे वे शीघ्र अस्पताल (Hospital in Alwar) लेकर गए, जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इस मामले की जांच उप जिला कलक्टर के द्वारा की जा रही है। उन्होने बताया कि परिजनों की और से कोई रिपोर्ट नही दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
भावना चौहान काल्सबर्ग बीयर कंपनी ((Carlsberg Company) में वर्ष 2012 से काम कर रही थी। वर्तमान में ((Carlsberg ) भावना एसोसिएट मैनेजर के पद पर काम देख रही थी।
More News : carlsberg, carlsberg beer, carlsberg beer price, carlsberg elephant, carlsberg beer price in india, carlsberg elephant beer, carlsberg price, carlsberg beer price in Mumbai, alwar, delhi to alwar,