अलवर में डेरा सच्चा सौदा की संगत ने 5 घंटे में शहर बनाया साफ सुथरा

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

Dera Sacha Sauda , Clean campaign, Rajasthan, volunteers, Alwar Today News, Dera Sacha Sauda Alwar News, Dera Sacha Sauda Rajasthan News, Gurmeet Ram Rahim,

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

अलवर। हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप का ध्येय लेकर (Dera Sacha Sauda ) डेरा सच्चा सौदा की ओर से एक बार फिर से शनिवार को राजस्थान को साफ करने करने अभियान चलाया। इसी कड़ी में अलवर (Alwar) में सफाई महा अभियान की शुरुआत जेल सर्किल के पास विजय नगर ग्राउंड से की गई। विधायक संजय शर्मा ने स्वयं झाड़ू लगाकर यहां सफाई अभियान शुरू किया। मात्र 5 घंटे में ही साध-संगत ने अलवर की सफाई कर दी।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

राजस्थान प्रदेश की साध संगत ने करीब पांच साल बाद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का एमएसजी रहमोकर्म माह का शुभ भंडारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के साथ मनाने की खुशी में मरु भूमि राजस्थान को स्वच्छता की सौगात दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सफाई महा अभियान की भव्य तैयारियां की गई थी। अल सुबह से ही सेवादार निर्धारित स्थल पर पहुंचने शुरू हो गये। सभी ने सफाई का सामान झाड़ू, कस्सी, तसले, फावड़े, कस्सी आदि लिया हुआ था। मैदान में ठीक 09:45 बजे विधायक संजय शर्मा पहुंचे।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

जैसे ही 10:29 बजे पूज्य गुरूजी संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा बरनावा आश्रम में मंच पर पहुंचे तो संगत ने धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा लगाकर स्वागत किया। विधायक संजय सिंह ने भी संगत के बीच दो बार धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा नारा लगाकर गुरूजी का स्वागत किया। पूज्य गुरूजी ने वहां से सफाई महा अभियान की शुरुआत की। इसके बाद अलवर से विधायक संजय शर्मा ने भी संगत के साथ झाड़ू लगाकर अभियान को गति दी। सफाई महाअभियान के दौरान 45 मेंबर जोगा सिंह, 45 मेंबर मदन तनेजा, 25 मेंबर कृष्ण कुमार कुकरेजा, 25 मेंबर उमा इंसा, युवा जिम्मेदार अंकुर आहुजा ने व्यवस्था संभाली।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

गुरूजी का इस नेक काम के लिए धन्यवाद : विधायक संजय सिंह

इस अवसर पर विधायक संजय सिंह ने कहा कि अब से पहले ही अलवर में सफाई अभियान चलाया गया था। तब गुरूजी स्वयं यहां पर पधारे थे। उनका आशीर्वाद मिला था। अब गुरूजी ने आश्रम से सफाई अभियान शुरू किया है। वे गुरूजी का धन्यवाद करते हैं कि एक बार फिर से अलवर को साफ करके संवारने का काम किया है। सफाई से हमारा पर्यावरण भी सही होता है। पूरे राजस्थान में एक साथ सफाई बहुत बड़ा काम डेरा सच्चा सौदा ने आज किया है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

विधायक ने यह भी कहा कि उनका सौभागय है कि आज गुरूजी के उन्हें दर्शन हुए हैं। वे प्रेरणा के बहुत बड़े स्रोत हैं। उनकी प्रेरणा से पूरे समाज को प्रेरित होना चाहिए। अलवर के जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका व प्रशासन का यहां पहुंची साध-संगत को पूरा सहयोग है।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

अलवर को चार जोन में बांटकर की सफाई

अलवर में सफाई महा अभियान के लिए चार जोन में बांटा गया। सफाई अभियान की शुरुआत के साथ ही संगत अपने वाहनों में और पैदल अपने-अपने जोन में पहुंच गई।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

अलवर शहर के चौक-चौराहों के साथ सड़कों, डिवाइडर, फुटपाथ, गलियों से संगत ने बारीकी से सफाई की।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

एक साथ हजारों सेवादारों की फौज को देखकर अलवर के स्थानीय लोग आश्चर्यचकित थे। रास्तों से गुजर रहे लोग अपने वाहनों को रोककर संगत की इतनी भीड़ को देखकर उत्सुकता से पूछने भी लगे कि आप लोग कौन हैं।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

जब उन्हें बताया गया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है तो लोगों ने इस कार्य की सराहना की। लोग बोले कि यही असली सेवा है। इससे पहले भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने ही अलवर में सफाई की थी। लोगों को भी जागरुक होना चाहिए। जब तक हम नहीं सीखेंगे तब तक अपना शहर साफ नहीं रख सकेेंगे।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

23 जनवरी को संवारा था हरियाणा

इससे पहले 23 जनवरी को हरियाणा प्रदेश की साध संगत ने मात्र 5 घण्टों में पूरे हरियाणा की सफाई करके पूज्य गुरु जी को तोहफा दिया था।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

गौरतलब है कि 28 फरवरी 1960 को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज को डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही के रूप में विराजमान किया था।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

इसलिए इस पूरे महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एमएसजी महारहमोकर्म माह के रूप में मनाती है।

Dera Sacha Sauda volunteers Cleanliness drive in Alwar

पूज्य गुरु जी के साथ इस पावन भंडारे को मनाने की खुशी में राजस्थान के साध संगत पूरे प्रदेश में सफाई अभियान चलाया हैं।

यह भी पढ़ें-VegaMovies : वेगा मूवीज से डाउनलोड करें हिंदी, तमिल सहित अन्य मूवी एचडी प्रिंट फ्री

Tags : Dera Sacha Sauda , Clean campaign, Rajasthan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version