जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार को (RAS Officers) राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के दो अधिकारियों के आवास पर छापा मारा। जंहा से एसीबी की टीम को 80 लाख रुपए की नकदी मिली है। टीम ने अधिकारियों के साथ उनके दलाल को भी पकड़ा है। अजमेर स्थित रेवेन्यू बोर्ड (Revenue Board) में इन अधिकारियों के ऑफिस भी सील कर दिए। दलाल के घर पर भी सर्च अभियान चलाया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB, Rajasthan)के महानिदेशक बी.एल. सोनी (B.L.Soni)ने बताया कि दो राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों रेवेन्यू बोर्ड के सदस्य बी.एल. मेहरड़ा और सुनील शर्मा के आवास पर छापा मारा गया। जयपुर के वैशाली (Vaishali Nagar)व बापूनगर (Bapu Nagar)में इनके आवास है। इस दौरान करीब 80 लाख रुपए नकद मिले है। इसके साथ ही इस मामले में दलाल शशिकांत को भी हिरासत में लिया गया है।
अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB, Ajmer)के अधीक्षक समीर सिंह ने बताया कि दोनों अधिकारी अजमेर स्थित रेवेन्यू बोर्ड (Revenue Board Ajmer) में रेवेन्यू से जुड़े मामलों में फैसले देने या बदलने की एवज में रिश्वत लेते है। एसीबी की टीम को इनकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी। तभी से दोनों अधिकारियों पर नजर रखी जा रही थी।
एसीबी की टीम द्वारा पूछताछ जारी है।
More news : Revenue Board Ajmer, Revenue Board, RAS Officers, Search Operation, ACB Rajasthan, Jaipur News, Latest News Jaipur Today,