जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Rajasthan) की टीम ने सोमवार को भट्टा बस्ती पुलिसथाने (Bhatta Basti Police Station) के हैड कांस्टेबल (Head Constable) को 15 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Rajasthan Team) की टीम से मिली जानकारी अनुसार जयपुर (Jaipur) के भट्टा बस्ती पुलिसथाना (Police Station) के हैड कांस्टेबल अब्दुल रउफ को 15 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है।
ये है पूरा मामला
हेड कांस्टेबल व्यापारियों से मासिक रुपये लेता था। अभी जब लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से व्यापार प्रभावित हुआ तो कारोबारी ने मासिक बंधी देने से इंकार कर दिया। व्यापारियों ने इस मामले में पुलिसथाना प्रभारी (SHO) राजेंद्र सिंह से भी मुलाकात कर पीड़ा जाहिर की थी, लेकिन इसमें कोई सुनवाई नही हुई।
जब इनको कहीं से मदद नही मिली तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Rajasthan) की टीम से संपर्क किया।
जिस पर टीम ने एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को ट्रैप की तैयारी की। पीड़ित से बातचीत में हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ ने 15 हजार रुपये बतौर मासिक बंधी लेना तय किया।
जिस पर पीड़ित ने रिश्वत (Bribe) की रकम अब्दुल रऊफ को दी। रिश्वत की राशि मिलते ही टीम ने अब्दुल रऊफ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर ली।
टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More News : bribe meaning, bribe, bribe meaning in hindi, meaning of bribe, acb, acb full form, acb rajasthan, acb india, Head Constable, Bhatta Basti Police Station, Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Rajasthan, rajasthan news, rajasthan india, राजसथान, rajasthani, news rajasthan, about rajasthan in hindi, rajasthan new, news of rajasthan, rajasthan news live, rajasthan hindi news, news hindi rajasthan, live news rajasthan,ACB Rajasthan,