जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में राज्य सरकार ने ( IAS Officers Transferred) तीस आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है, (DOP) कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किए है। वहीं छह आईएएस को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है।
इन तबादलों में चार जिलों प्रतापगढ़, डूंगरगढ़, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर भी बदले गए है। इसमें गृह विभाग के एसीएस अभय कुमार को ग्रामीण विकास विभाग के एएसीएस पद पर और राजस्व विभाग क प्रमुख सचिव आनंद कुमार को गृह विभाग के प्रमुख सचिव लगाया गया है।
IAS Transfer List : अधिकारियों की विभागवार सूची
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : IAS Officers Transferred , DOP, DOP Rajasthan, IAS Transfer List,