Youth murdered in Bikaner on the day of Holi : बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल पुलिसथाना (Beechwal Police) क्षेत्र में होली (Holi) के अवसर पर रंग लगाने की बात को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार देर शाम दो (Youth) युवकों की चाकू (Murder) से हत्या कर दी गई। पुलिस (Rajasthan Police) ने इस मामले में जानकारी के बाद कुछ युवकों को राउंडअप किया है।
बीछवाल पुलिसथानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि होली पर रंग लगाने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष पर चाकू से वार कर दिया। जिनके शव शोभासर बाईपास पर मिले। इनकी पहचान श्याम लाल 23 पुुत्र तेजाराम, जाति लोहार व गिरधारी लाल 30 पुत्र मोहनराम, जाति लोहार, निवासी बजरंग धोरा, बीकानेर के रुप में हुई।
उन्होने बताया कि दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जिले के कई स्थानेां पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है।
Youth murdered in Bikane on Holi : खुशियां बदली मातम में
होली के अवसर जब लोग घरों में होली खेल रहे थे,तभी दो युवकों की रंग लगाने की बात पर हत्या हो जाने से पूरे मोहल्ले में माहौल गमगीन हो गया।
Youth murdered in Bikaner, Holi, Murder in Bikaner, Crime News, Rajasthan Police,