लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल की अभिनव पहल
बीकानेर। बीकानेर में लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को गोलगप्पों की विशेष सजावट कर मतदान का संदेश दिया। अग्रवाल समाज चेतना समिति प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने मतदान तिथि और मतदान करने की अपील आकृति गोल गप्पों से बनाई। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने सी विजिल ऐप और जागरूकता से जुड़ी तख्तियां और बैनर हाथ में लेकर आमजन को मतदान का आह्वान किया।

इस अवसर पर अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए। इसके प्रति जागरूकता के सतत प्रयास हो रहे हैं। इसी श्रंखला में लगभग 1500 छोटे-बड़े गोलगप्पों के माध्यम से यह संदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन

बीकानेर जिले में 17 लाख 76 हजार 774 मतदाता और 1627 मतदान केंद्र
उन्होंने बताया कि बीकानेर आगामी दिनों में उनके पास आने वाले ग्राहकों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अग्रवाल ने गत विधानसभा चुनाव में भी मतदान का संदेश दिया था। उन्होंने इसे समाजिक सरोकार बताते हुए कहा कि जागरूकता की इस मुहीम से प्रत्येक व्यक्ति को जुड़ना होगा। तभी शत प्रतिशत मतदान का संकल्प पूर्ण हो सकेगा।
इस दौरान तोलाराम लाट ने कहा कि अग्रवाल समाज के प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान लव अग्रवाल भी मौजूद रहे।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
Tags : Rajasthan , Rajasthan Election 2023, राजस्थान चुनाव 2023,