बीकानेर। केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी को पूर्व में स्वीकृत नागौर – बीकानेर एनएच 89 (New NH 62) के अंतर्गत देशनोक (Deshnok) आरोपी में अतिरिक्त VUP विकल अंडरपास स्वीकृत करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि (Nagaur-Bikaner Highway) नागौर बीकानेर हाईवे के बनने से बीकानेर के परिवहन एवं विकास की रफ्तार तो बहुत तेज हो गई, साथ ही देशनोक(Deshnok) रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले आरओबी से मां करणी (Karni Mata Temple) के धाम देशनोक का कस्बा भी दो भागों में विभक्त सा हो रहा था। इसके लिए रोड इंजीनियरिंग समाधान के रूप में आरोपी पर एक विकल अंडर पास वी यूपी की आवश्यकता सामने आई।
जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अवगत कराया गया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करवाते हुए देशनोक वासियों की मांग के अनुरूप रूप देशनोक रेलवे क्रॉसिंग के आरोबी पर एक अतिरिक्त वी यूपी स्वीकृत करवाने के लिए मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। देशनोक में बनने वाले इस विकल अंडर पास की अनुमानित लागत 91 लाख रुपए लगभग है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों एवं इंजीनियरिंग इंजीनियरों का भी बीकानेर क्षेत्र की प्रैक्टिकल समस्या के तकनीकी समाधान के लिए धन्यवाद दिया इस यूपी के माध्यम से देशनोक और मेड ईजी मेड ईजी नेट जी धाम के मोहल्ले की कनेक्टिविटी पुन सुलभ हो जाएगी ।
केंद्रीय सड़क परिवहन हाइवे मंत्रालय के इस तकनीकी समाधान से देशनोक (Deshnok) वासियों में खुशी का माहौल है और उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी को टेलीफोन के माध्यम से बधाइयां दी।
More News : Vehicle Under Pass, Deshnok, Union Minister, Arjun Ram Meghwal, Karni Mata Temple,