बीकानेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने बीकानेर से जयपुर (Bikaner to Jaipur) के लिए बंद की गई वॉल्वो बस (Volvo Bus) को दुबारा शुरु कर दिया गया है। यह बस प्रतिदिन बीकानेर से जयपुर और (Jaipur to Bikaner) जयपुर से बीकानेर के बीच सफर (Travel) तय करेगी। इस बस सेवा के दुबारा शुरु होने से यात्रियों को फायदा होगा। खासतौर पर महिलावर्ग को कम किराये में सफर आसान हो सकेगा।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC Bikaner) बीकानेर के मुख्य आगार प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि बीकानेर से जयपुर (Bikaner to Jaipur Volvo) के बीच वॉल्वो बस को शुरु किया गया है। यह बस बीकानेर से 5:25 बजे प्रात: रवाना होकर 11 बजे जयपुर पहुंचेगी और वापसी में यह बस जयपुर से 5:15 बजे रवाना होकर रात 11 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
वहीं बीकानेर से जयपुर के लिए सांय 4:30 बजे वॉल्वो बस चल रही है जोकि रात 10:20 बजे जयपुर पहुंचती है। सुबह जयपुर से बीकानेर के लिए 7 बजे वॉल्वो बस रवाना होती है। जोकि 12 बजे बीकानेर पहुंचती है।
Tags : RSRTC, Rajasthan Roadways, Bikaner to Jaipur Volvo,