बीकानेर। बीकानेर सांसद केंद्रीय विधि और न्याय (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किसमीदेसर 173 नंबर बूथ में अपना मतदान किया। केंद्रीय मंत्री ने मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार किया और फिर अपने मत का प्रयोग किया।
मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्रकारों से कहा कि एक बार जब बहस हो रही थी कि मताधिकारी सबको दिया जाए और या किसी को दिया जाए और ज्यादा गिन लिया जाए। इस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर खड़े हुए और उन्होने संविधान सभा के सभी सदस्यों से कहा कि हमारे बाद अफ्रीका और एशिया के कई देश आजाद होने वाले है,अगर हम कुछ नया नही करेंगे तो वो सभी देश हमारा अनुसरण क्यों करेंगे।
आप कहते हो कि अमेरिका, इंग्लेंड में भी महिलाओं को मताधिकार लेट मिला, वो भूतकाल हो गया, आप दृष्टि भविष्य पर क्यों नही रख सकते। इस पर संविधान सभा के सभी सदस्य बाबा साहब अबेंडकर की बात से एकमत हुए और उन्होने कहा कि एक वोट एक वेल्यू, इसी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। ये लोकतंत्र का पर्व है आप अनपढ़, गरीब, महिलाओं, ग्रामीणों को मताधिकार का अधिकार देकर तो देखो आने वाले समय में जब लोकतंत्र का पर्व होगा मतदान का दिवस होगा उसे होली और दिवाली की तरफ मनाएंगे।
उन्होने कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व का दिन है। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रयासों से सभी को वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ है।
सभी अपने मत का प्रयोग करें
उन्होने सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विकसित एवं सुरक्षित राजस्थान के लिए मतदान अवश्य करें।
Tags : Union Minister, Arjunram Meghwal, festival of democracy, Rajasthan Election Voting 2023, Rajasthan Election 2023,