Udaipur tourist injured in Bus truck accident near Deshnok : बीकानेर। बीकानेर —जोधुपर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner-Jodhpur National Highway) पर देशनोक पुलिसथाना क्षेत्र में मंगलवार को लोक परिवहन बस और ट्रेलर (Bus truck accident) की आमने सामने भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
जिन्हे देशनोके के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जंहा से एक दर्जन लोगों को बीकानेर के (PBM Hospital) पीबीएम अस्तपाल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। बस में सवार सभी लोग (Udaipur tourist) उदयपुर के रहने वाले है।
मौके पर सूचना पाकर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय नागरिकों की मदद अस्पताल पहुंचाया।
देशनोक पुलिसथानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नए पुल के पास लोक परिवहन बस तेज गति से आ रही थी, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें 16 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और कुछ यात्री चोटिल हो गए। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी मिल गई है। इनमे से गंभीर घायलों को बीकानेर रैफर किया गया है।
बस में सवार सभी लोग उदयपुर के रहने वाले है। ये सभी बीकानेर घूमने के लिए आए हुए है।
बस व ट्रेलर की टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रेलर भी राजमार्ग पर पलट गया।
इस हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटवाकर जाम खुलवाया।
Udaipur tourist injured in Bus truck accident : ये हुए घायल
इस हादसे में बस में सवार दिनेश (35), गौतम (40), वीना (25), अभय (25), मांगीलाल (30), भाग चंद (40), शुभम् (30), राजचंद (75), अब्दुल हाजी (50), भंवरलाल (35), नृसिंहदास (35)राजेंद्र (42), परसाराम (45), सीमा (40), अच्चू (45), बजरंग (44) घायल हो गए।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Holi : होली पर विशेष : होली पर राशि के अनुसार खेलें रंंग, बदल जाएगी आपकी किस्मत
Rashi Parivartan : सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ शुरू होगा खरमास, इन चार राशि वालों को मिलेगी सफलता
More News : Accident, Bikaner-Jodhpur National Highway,Road Accident,Udaipur Tourist, Bus truck accident,