Three died due to drowning in pond near Bhanipura in Bikaner district : बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील क्षेत्र के पूगल के भानीपुरा गांव (Bhanipura Village) में सोमवार को एक बच्चे सहित तीन जनों की पानी के कुंड में डूबने (Three died) से मौत हो गई है। मृतकों की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
पूगल पुलिसथाना (Pugal Police Station) से मिली जानकारी अनुसार पुलिसथाना क्षेत्र के गांव भानीपुरा के राजूसिंह ने रिर्पोट दर्ज कराई कि भीखसिंह के खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने के लिए बच्चे सहित 3 जने उतरे थे, जोकि वापिस नही निकल सके। जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई।
मृतकों में रामसिंह (16) पुत्र राजूसिंह, कालू सिंह (18) नरपत सिंह, व उपेंद्र सिंह (10) दलीप सिंह, निवासी भानीपुरा, जिला बीकानेर शामिल है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया पैर फिसलने से यह हादसा होना बताया जा रहा है।
Three died due to drowning in pond near Bhanipura : भानीपुरा में मच गया मातम
बीकानेर जिले के भानीपुरा में बच्चे सहित तीन जनों की पानी के कुंड में डूबने की सूचना पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोकमय माहौल हो गया।
पुलिस ने तीनो के शव निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
राजस्थान : इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना में शहरी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा 100 दिवस का रोजगार
Tags : Bhanipura, Pugal, Bikaner,