सूरतगढ़। कांग्रेस के नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार से दो दिन के राजस्थान दौरे पर हैं। वे सूरतगढ़ स्थित एयरस्ट्रिप पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यंहा उनका स्वागत किया और रैली के बारे में जानकारी दी। राहुल गांधी हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा में सभा को संबोधित करेंगे।
पीलीबंगा के बाद राहुल गंगानगर के पदमपुर में किसान महापंचायत रैली को संबोधित करेंगे।
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत भी जयपुर से सुबह सूरतगढ़ पहुंच गए। वे राहुल गांधी के साथ ही गहलोत सूरतगढ़ से पीलीबंगा के लिए रवाना होंगे। अक्टूबर 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी हनुमानगढ़ आए थे।
रजास्थान में राहुल गांधी का कार्यक्रम
शुक्रवार.
सुबह 11 बजे. हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान महापंचायत
दोपहर 2 बजे. श्रीगंगानगर के पदमपुर स्थित कृषि उपज मंडी में महापंचायत
शनिवार.
सुबह. अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे
सुरपुरा. लोकदेवता तेजाजी के दर्शन करेंगेए फिर किसानों से संवाद
रूपनगढ़. किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगेए संबोधन भी
मकराना. किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।