राजस्थान में पिता -पुत्री ने एक साथ की आत्महत्या

Father commits suicide, Father daughter commits suicide, Rajiyasar Hindi News, Rajiyasar latest News, Government Hospital,

सूरतगढ़। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ तहसील के राजियासर पुलिसथाना क्षेत्र (Rajiyasar) में एक व्यक्त ने अपनी बीस वर्षीय पुत्री के साथ आत्महत्या (suicide) कर ली है। पुलिस जांच में अभी तक आत्महत्या के कारण का खुलासा नही हो पाया है।

राजियासर पुलिसथानाधिकारी विक्रम तिवारी ने बताया कि पुलिसथाना क्षेत्र के हिंदौर गांव में पिता -पुत्री के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। जिस पर मौके पर टीम भेजी गई। जिसमें मौके पर मुंशी खां (38) और बेटी अजमत (20) के शव घर में एक कमरे की छत में लगाए पंखे से दो फंदो पर लटक रहे थ। पुलिस ने दोनों के शव नीचे उतराकर रजकीय चिकित्सालय भेजा।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना के समय पर कोई नही था और मुंशी खां की पत्नी गांव में ही अपने भाई के घर गई हुई थी। जब वह वापिस आई तो पति और बेटी फंदे पर झूल रहे थे।

पुलिस ने पत्नी की और से दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। पुलिस ने दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस आत्महत्या (suicide) के कारणों की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।

Exit mobile version