बीकानेर। भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म ‘‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’’ ( Bhuj the Pride of India) की शूटिंग के सिलसिले में बालीवुड अभिनेता संजय दत (Sanjay Dutt) सहित अन्य कलाकार नाल एयर पोर्ट पर पहुंचे। फिल्म की शूटिंग सूरतगढ़ और बीकानेर के रेतीले धोरेां के बीच सैन्य क्षेत्रों (Army Area)में होगी।
फिल्म शूटिंग से जुड़े सदस्य ने बताया कि फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग 17 से शुरु हेा गई है जोकि 29 फरवरी तक चलेगी। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशन अभिषेक दुधइया ने किया है और अभिनेता अजय देवगन वायु सेना के स्क्वॉर्डन लीडर के किरदार में इसमें नजर आएंगे।
पहली बार अजय देवगन (Ajay Devgan) वायु सेना (Airforce)के कोई अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के किरदार का नाम विजय कर्णिक होगा।
बॉलीवुड में भारतीय सेना या किसी आर्मी ऑफिसर पर बनने वाली फिल्मों का चलन बढ़ गया है। फिल्म इसी साल अगस्त में 14 तारीख को रिलीज होने वाली है।
फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के लौंगेवाला के युद्ध पर आधारित है। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था। युद्व के दृष्यों का फिल्मांकन करने के लिए बीकानेर -श्रीगंगानगर जिलों से लगती महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक अस्थाई इंदिरा गांधी कैनाल बनाई गई है, जिस पर भारत-पाक का युद्ध के कई दृश्य फिल्माए जाएंगे।
फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट ने बताया कि शूटिंग करीब 12 दिनों तक होगी। फिल्म में बाहुबली फेम राना दग्गुबटी, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही व पंजाबी सिंगर ऐमी विर्क भी नजर आएंगे। वहीं फिल्म के अंतिम दृश्यों की शूटिंग भुज, गुजरात में होगी।
नाल पहुचंने पर किया स्वागत
फिल्म अभिनेता संजय दत्त के नाल सिविल एयरपोर्ट पर चार्टर प्लने से पहुचे और यंहा पर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक राधेश्याम मीणा, टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव, इंजीनियर नरेंद्र चैधरी ने उनकी अगवानी की।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
www.hellorajasthan.com से जुड़े सभी अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें.
Tags : Sanjay Dutt, Bhuj The Pride of India ,Ajay Devgan,