मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। कंगना रनौत (Kangana Ranaut)ने शुक्रवार को संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की, जिसको लेकर अभिनेत्री के कई प्रशंसकों ने इसे पाखंडी करार दिया है। क्योंकि कंगना हमेशा भाई-भतीजावाद और ड्रग्स पर बेबाकी से बोलती रही हैं।
मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, जब मुझे पता चला कि हम हैदराबाद के एक ही होटल में ठहरे हैं, तो मैं आज सुबह संजू सर से मिलने और उनकी तबीयत का हालचाल लेने गई। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह पहले से भी ज्यादा हैंडसम और स्वस्थ हैं। हम आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।
मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, जब मुझे पता चला कि हम हैदराबाद के एक ही होटल में ठहरे हैं, तो मैं आज सुबह संजू सर से मिलने और उनकी तबीयत का हालचाल लेने गई। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वह पहले से भी ज्यादा हैंडसम और स्वस्थ हैं। हम आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।
जिसका जवाब देते अभिनेता संजय दत्त ने कॉमेंट किया, आप से मिलकर काफी अच्छा लगा।
इस मुलाकात से नाराज अभिनेत्री के फैंस ने अपने रिक्एशन दिए।
एक यूजर ने कहा, दुनिया में सबसे पाखंडी औरत कौन।
एक अन्य ने लिखा, कंगना का ये दोहरा रंग है। आप ने हम सब को खो दिया। माफ करिएगा।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम