बिग बी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा है, 10 फीसदी झगड़े की वजह मतभेद का होना है और 90 फीसदी वॉयस टोन के चलते होता है।
अमिताभ बच्चन उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर समय-समय पर इस तरह की बातें साझा करते रहते हैं।
कुछ दिनों पहले उन्होंने पुराने दोस्तों की अहमियत पर भी बात की थी। अभिनेता ने कहा था, नए दोस्त बनाइए, लेकिन पुराने दोस्तों को संजोए रखिए। ये चांदी के हैं, तो वे सोने के हैं।
अभिनय की बात करें, तो आने वाला साल अमिताभ के लिए काफी व्यस्तताभरा है। उन्हें अगले साल चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे में देखा जा सकेगा। इसके अलावा, वह दीपिका पादुकोण और प्रभास संग भी एक और परियोजना का हिस्सा हैं, जिसके शीर्षक पर अभी भी बात नहीं बन पाई है।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके