RSMSSB Patwari Exam 2021: बीकानेर में पटवार भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़

RSMSSB Patwari Exam 2021: Cheating Racket Busted in Bikaner, 2 Suspects Arrested

Patwari exam, Patwari Exam cheating racket, Rajasthan Patwari Exam 2021, RSMSSB Patwari Exam, RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2021, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, Rajasthan internet ban , rajasthan RSMSSB Patwari Exam 2021 , rajasthan patwari parikhsha latest news , राजस्थान पटवारी परीक्षा अपडेट , rajasthan patwari exam date , rajasthan news , Internet Ban in Rajasthan Patwari Exam 2021,

RSMSSB Patwari Exam 2021: Cheating Racket Busted in Bikaner, 2 Suspects Arrested

RSMSSB Patwari Exam 2021 : बीकानेर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा (Patwari Exam 2021) पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 के दौरान शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में गंगाशहर पुलिस ओर व्यास कॉलोनी पुलिस थाना की टीम ने अब (Patwari Exam cheating racket) पटवारी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

जबकि इस मामले मे चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसकी पुष्टि जिला पुलिस ने की है।

RSMSSB Patwari Exam 2021: Cheating Racket Busted in Bikaner, 2 Suspects Arrested

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इंदोलिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि (Patwari Exam 2021) पटवारी भर्ती परीक्षा में रीट परीक्षा (REET Exam 2021) में नकल कराने वाले तुलसाराम का भतीजा इस परीक्षा के लिए नकल सामग्री बेच रहा है।

रीट परीक्षा 2021 (REET Exam) में चप्पल और खास डिवाइस बनाने वाले वांटेड तुलसाराम कालेर के भतीजे सौरव कालेर के घर जयनारायण व्यास कालोनी पुलिसथाना की टीम ने देर रात छापा मारा। इस बीच सौरव तो फरार हो गया।

पुलिस ने परीक्षा में नकल कराने का सामान 32 मोबाइल, बैटरी, फोन बॉक्स अटैची, 4 मक्खी सहित अन्य उपकरण बरामद कर लिया।

RSMSSB Patwari Exam 2021: Cheating Racket Busted in Bikaner, 2 Suspects Arrested

इसके साथ पुलिस ने नकल की सामग्री खरीदने वाले उम्मेदाराम पुत्र नौला राम, निवासी जैतासर, सुजानगढ़, जिला चुरु को भी गिरफ्तार किया है।

इसके बाद गंगाशहर पुलिसथाना की टीम ने राजाराम बिश्नोई पुत्र हरजीराम, जाति बिश्नोई, निवासी गंगाशहर, बीकानेर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से ब्लू टूथ भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी पौरव कालेर की पत्नी भावना कालेर को भी पकड़ा है।

पुलिस ने इस मामले में पौरव कालेर पुत्र ओम प्रकाश कालेर, निवासी सुदर्शना नगर, बीकानेर व बाबू लाल मूण्ड पुत्र गिरधारी लाल , जाति मूण्ड, निवासी मुण्डसर, जिला बीकानेर इस मामले में नामजद आरोपी है।

बीकानेर में शनिवार को (Patwari Exam 2021) 10 हजार 409 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। आज 7 हजार 617 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

More News : Patwari exam, Patwari Exam cheating racket, Rajasthan Patwari Exam 2021, RSMSSB Patwari Exam, RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2021, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, Rajasthan internet ban , rajasthan RSMSSB Patwari Exam 2021 , rajasthan patwari parikhsha latest news , राजस्थान पटवारी परीक्षा अपडेट , rajasthan patwari exam date , rajasthan news , Internet Ban in Rajasthan Patwari Exam 2021,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version