Winter School Holidays extended : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में इन दिनों भीषण सर्दी (Winter) के चलते समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों (Schools) में चल रहे शीतकालीन अवकाश (Winter Holidays) को बढ़ाया गया है। वहीं कुछ जिलों में (School Time Change) स्कूलों के समय में परिर्वतन किया गया है।
इसके लिए जिले के जिला कलक्टर को ही निर्णय लेने को कहा गया है। प्रदेश की राजधानी जयपुर, बीकानेर जिलों में 7 जनवरी 2023 तक अवकाश किया गया है। वहीं उदयपुर जिले में 8 जनवरी 2023 तक अवकाश बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें : इटली के इस शहर में रहने पर आपको मिलेंगे 24.76 लाख रुपए, जानिए ऑफर
बीकानेर : कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाया : Winter School Holidays extended in Bikaner
सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश की अवधि 7 जनवरी तक बढ़ाई गई है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश अनुसार इस दौरान समस्त विद्यालयों के कार्मिक और शिक्षक, विभागीय समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें-VegaMovies : वेगा मूवीज से डाउनलोड करें हिंदी, तमिल सहित अन्य मूवी एचडी प्रिंट फ्री
जयपुर में शीतलहर के चलते जिला कलक्टर ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 5 जनवरी 2023 से बढ़ाकर 7 जनवरी 2023 तक कर दिया है।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा की और से जारी हुआ आदेश, जिला कलक्टर कर सकेंगे फैसला
माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक गौरव अग्रवाल ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि इन दिनों तेज शीतलहर को मध्यनजर रखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक जिले में संचालित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तन और स्टूडेंट्स के अवकाश करने के लिए आपको 15 जनवरी 2023 तक ऑथोराइज किया जाता है। इसके लिए अपने जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से कोआर्डिनेशन कर जरुरी निर्णय लेना सुनिश्चित कराएं।
माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक गौरव अग्रवाल ने 21 जून 2022 को आदेश जारी कर 25 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
आदेश का उल्ल्ंघन करने पर स्कूलों पर होगी कार्रवाई
प्रदेश की राजधानी में जिला कलक्टर की और से जारी आदेश में कहा गया है कि जो स्कूल संचालक निर्देश का पालन नही करेगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
Weather Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश के मौसम विभाग की और से जयपुर में तापमान कम रहने का अलर्ट जारी किया है। शीतलहर तेज चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जयपुर जिलेे में सुबह और रात को घने कोहरे के साथ सर्द हवा का अलर्ट दिया गया है।
जोधपुर में किया स्कूलों के समय में बदलाव : School Time Change in Jodhpur
जोधपुर में राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन समय में 15 जनवरी 2023 तक समय में परिवर्तित किया गया है। जिला कलक्टर ने आगामी आदेश तक 15 जनवरी तक प्राथमिक विद्यालयों के संचालन समय प्रात:10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है। जबकि अन्य कक्षाओं का समय प्रात:10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक किया गया है।
यह भी पढ़ें : 2023 में 162 सर्वार्थ सिद्धि योग, 143 रवि योग और 33 अमृत सिद्धि योग का बनेगा संयोग, जानें क्यों खास है यह साल
Tags : Winter School Holidays, Winter Vacation 2023,