Rajasthan Patwari Exam 2021: बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर संभाग में (RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2021) राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा (Rajasthan Patwari Exam 2021) पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 के दौरान 23 व 24 अक्टूबर 2021 को इंटरनेट सेवाएं बंद (Internet suspended) रहेगी।
बीकानेर में इसके आदेश संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने जारी किए है।
संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में (Rajasthan Patwari Exam 2021) पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 23 व 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित हेगी। जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस दौरान फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाहे, पेपर लीक की अफवाहे आदि से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
जिसके लिए गृह (गु्रप-9) विभाग, जयपुर के आदेश संख्या एफ 35 (1) गृह 9/2006 जयपुर 2 सितंबर 2017 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लेक सुरक्षा एंव लोक आपात के दृष्टिगत बीकानेर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के संपूर्ण क्षेत्र में 2 जी, 3 जी, 4 जी और डाटा, इंटरनेट, ब्लक मैसेज, एसएमएस, व्हट्सअप, फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म (वॉयस काल, लेंडलाइन, मोबाइल, लीज लाईन ब्राडबैंड, हास्पीटल, बैंक और उधोग धंधों को छोड़कर) 23 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे से सांय 6 बजे व 24 अक्टूबर को भी सुबह 6 बजे से सांय 6 बजे तक अस्थाई रुप से निलंबित (Internet suspended in Rajasthan) की गई है।
Rajasthan Patwari Exam 2021 : उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई
उन्होने आदेश में बताया कि इस आदेश की पालन नही करने पर एवं इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।
More News : Rajasthan Patwari Exam 2021 , rajasthan internet ban , rajasthan RSMSSB Patwari Exam 2021 , rajasthan patwari parikhsha latest news , राजस्थान पटवारी परीक्षा अपडेट , rajasthan patwari exam date , rajasthan news , Internet Ban in Rajasthan Patwari Exam 2021, Internet suspended ,