बीकानेर। बीकानेर केन्द्रीय जेल (Central Jail, Bikaner) में सजा काट रहे एक कैदी की पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) में शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
केंद्रीय जेल के जेलर अलाद्दीन के अनुसार बच्चन सिंह (76), निवासी टिब्बी, जिला हनुमानगढ़ की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे उपचार के लिये तुरंत पीबीएम में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होने बताया कि बच्चन सिंह हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था। जिसकी पिछले लंबे समय से तबीयत खराब चल रही थी। बच्चन सिंह अक्टुबर 2020 में ही पैरोल काटकर आया था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है।