जयपुर। बीकानेर जिले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत समिति कोलायत (Kolayat Panchayat Samiti) का पुनर्गठन कर नई पंचायत समिति हदा (Panchayat Samiti Hadan) का गठन कर दिया गया है। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने शुक्रवार, 4 अगस्त को नवृसजित पंचायत समिति हदा के गठन की अधिसूचना जारी की।
कोलायत पंचायत समिति में 29 और हदा में होंगी 14 ग्राम पंचायतें
इस अधिसूचना के अनुसार पुनर्गठन के बाद कोलायत पंचायत समिति में अब पूर्व की कुल 43 ग्राम पंचायतों में से 29 ग्राम पंचायतें एवं नवसृजित हदा ग्राम पंचायत में कुल 14 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
हदां पंचायत समिति में आने वाली ग्राम पंचायतें
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नवसृजित हदां पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सियाणा बडा, भेलू, दासौड़ी, नोखड़ा, खाखूसर, नैणिया, लम्बाना भाटियान, नान्दडा, खारीया मलीनाथ, भाणे का गांव, खारिया पतावतान, टोकला और खींदासर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
कोलायत पंचायत समिति में आने वाली ग्राम पंचायतें
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत समिति कोलायत का पुनर्गठन के बाद कोलायत पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कोलायत, हाडला भाटियान, बीठनोक, कोटड़ी, चानी, खारी चारणान,सुरजडा, गुडा, भोलासर, अक्कासर, गजनेर, चाण्डासर, गिराजसर, देवड़ो की ढाणी, गडियाला, झझू, दियातरा, मण्डाल चारणान, मढ, गंगापुरा, रणधीसर, राणासर, चक बन्धा नं 1 साखला बस्ती, रावनेरी, षिम्भू का बुर्ज, चक विजयसिंहपुरा, पेथड़ो की ढाणी, नाईयों की बस्ती एवं ग्राम पंचायत गोविन्दसर है।
मुख्यमंत्री ने बजट में की थी घोषणा
इस पंचायत समिति के नवसृजन की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा इसी वर्ष बजट में की गई थी। इसके बाद जून 27 की अधिसूचना के द्वारा जिला कलक्टर बीकानेर द्वारा पंचायत समिति के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नवसृजन के लिए प्रस्ताव तैयार कर, सार्वजनिक अवलोकन के लिए प्रसारित किए गए एवं आपत्तियों की सुनवाई के बाद प्रस्तावों का अनुमोदन करवा गया था।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : Bikaner District, Kolayat Panchayat Samiti, Hadan Panchayat Samiti Bikaner,