बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को खाजूवाला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एक कनिष्ठ सहायक को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से मिली जानकारी अनुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीकानेर जिले के खाजूवाला के कनिष्ठ सहायक चोरूराम को 20.000 रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया। चोरूराम पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति के निलंबन अवधि के वेतन को जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर इकाई ने यह कार्रवाई की।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी बीकानेर को एक शिकायत मिली थी। प्रार्थी ने शिकायत में कहा कि चोरूराम, जो कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खाजूवाला के कार्यालय में कनिष्ठ सहायक हैं, वह रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि चोरूराम ने पहले 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, इसमें से 30,000 रुपये पहले ही दिए जा चुके थे। बाकी के 20,000 रुपये के लिए वह लगातार दबाव बना रहे थे इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने जाल बिछाया। राजेश सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस तृतीय, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। एसीबी चौकी बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में टीम ने काम किया। टीम में उप अधीक्षक पुलिस महेश श्रीमाली और अन्य अधिकारी शामिल थे।