RBSE 8th Result : बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बुधवार को प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र (कक्षा-8) परीक्षा-2023 (RBSE 8th Result) का परिणाम जारी किया।
शिक्षा निदेशालय के शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 13 लाख 5 हजार 355 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें जयपुर जिले के सर्वाधिक 1 लाख 23 हजार 933 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं जैसलमेर से सबसे कम 14 हजार 303 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
RBSE 8th Result : 12 लाख 33 हजार 702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12 लाख 33 हजार 702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। कुल परीक्षा परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान था। इस आधार पर 95 हजार 226 परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 4 लाख 74 हजार 924 परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 5 लाख 76 हजार 782 परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड एवं 86 हजार 770 परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया। वहीं 86 हजार 777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए।
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
डाॅ. कल्ला ने बताया कि 2 हजार 438 परीक्षार्थियों का परिणाम विविध कारणों से रोका गया है, जिसे बाद में जारी किया जाएगा।
इस दौरान शिक्षा मंत्री डाॅ. कल्ला ने ए गे्रड प्राप्त करने वाली अजमेर की सबरीन बानो तथा उदयपुर के जय सोनी से दूरभाष पर बात की तथा इन्हें बेहतर परिणाम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि आठवीं बोर्ड का परिणाम रिकाॅर्ड समय में जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं-8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध रहेगा।
इस दौरान अतिरिक्त निदेषक रचना भाटिया, पंजीयक रामस्वरूप जांगिड़, सहायक निदेशक अनिल व्यास, रजनीश भारद्वाज और अनुभाग प्रभारी गणेश बोहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
RBSE 8th result 2023 : राजस्थान में 8वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, रिजल्ट ऐसे करें चेक
RBSE 8th result 2023 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
RBSE 8th result 2023 : राजस्थान में 8वीं परीक्षा में जिलेवार बालिकाओं की ग्रेड, यहां देखे
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
RBSE 8th result 2023 : राजस्थान में 8वीं परीक्षा में जिलेवार छात्रों की ग्रेड, यहां देखे
यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन
RBSE 8th result 2023 : राजस्थान में 8वीं परीक्षा में जिलेवार रिजल्ट, यहां देखे
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : RBSE Rajasthan Board 8th Result 2023, RBSE 8th Result ,राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट,