रंगीला स्मृति शतरंज : सब जूनियर वर्ग में लोकेश तथा सीनियर वर्ग में हर्षवर्धन रहे विजेता

Rangeela Smriti Chess Competition in Bikaner

Bikaner,bikaner city news,bikaner news, Rangeela Smriti Chess Competition, Rangeela Smriti Chess Competition winner, Chess Competition in Bikaner, Chess Competition, Chess, Competition, Bikaner Today news, Bikaner Latest News,

Rangeela Smriti Chess Competition in Bikaner

Rangeela Smriti Chess Competition : बीकानेर। खेल लेखक एवं समीक्षक स्व. झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ की स्मृति में आयोजित चौदहवीं शतरंज प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में लोकेश उपाध्याय तथा सीनियर वर्ग में हर्षवर्धन स्वामी विजेता रहे।
Rangeela Smriti Chess Competition in Bikaner

आयोजन प्रभारी एड. जुगल किशोर व्यास ने बताया कि नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के दूसरे दिन सब जूनियर वर्ग में सात राउंड खेले गए। इस दौरान लोकेश उपाध्याय ने सभी सात राउंड जीतकर सात अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।

पार्थ सारथी दाधीच ने छह अंकों के साथ दूसरा तथा दक्ष सिंह सांखला ने 5.5 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में दस शातिरों ने पांच-पांच अंक हासिल किए। सब जूनियर महिला वर्ग में प्रिया सांखला और राधिका पुरोहित ने पांच-पांच अंक हासिल किए।
प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर स्वामी पहले तथा पुरोहित दूसरे स्थान पर रही। आनंदी छंगाणी चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के सबसे छोटे शातिर सात वर्षीय यशवर्धन स्वामी ने चार अंक हासिल किए।
व्यास ने बताया कि सीनियर वर्ग में खेलते हुए तेरह वर्षीय शातिर हर्षवर्धन स्वामी ने बड़ा उलटफेर किया और सभी पांच मुकाबले जीतते हुए इस वर्ग में पहले स्थान पर रहे। कपिल पंवार, अंशुमान टाक, रामदेव चौधरी, रामकिसन चौधरी और ऋषि मूंधड़ा ने चार-चार अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर कपिल पंवार ने दूसरा और अंशुमान टाक ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के सबसे वरिष्ठ शातिर 76 वर्षीय रामदेव चौधरी रहे।
रंगीला फाउण्डेशन के अध्यक्ष एड. बसंत आचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को 3 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्रदान किए गए जाएंगे। प्रतियोगिता में आर्बिटर के रूप में रामकुमार, एसएन करनाणी, हर्षवर्धन हर्ष एवं उषा ओझा मौजूद रहे।
इससे पहले दूसरे दिन के खेल की शुरूआत आर्बिटर रामकुमार एवं जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने की। इस दौरान दुर्गाशंकर आचार्य, मधुसूदन व्यास, मोहित व्यास, रोहित व्यास, विनीत व्यास आदि मौजूद रहे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version