बीकानेर। बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Bikaner Technical University ) की वेबसाइट को हैकर ने मंगलवार देर रात को हैक कर उस पर (BTU) वाइस चांसलर की फोटो हटाकर उस पर एलियन का फोटो लगा दिया।
इसके साथ एक संदेश लिखा था कि ”हम व्हाइट हेट हैकर्स है, हम यहां पर किसी को नुकसान पहुंचाने नही आए। हम यहां इसलिए आए है ताकि सभी स्टूडेंटस की आवाज यूनिवर्सिटी प्रशासन तक पहुंच जाए। ताकि वे इनकी समस्याओं को जान सके। यूनिवर्सिटी (University) में मैनेजमेंट सही नही है।
बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (BTU) के वाइस चांसलर अंबरिश शरण विद्यार्थी ने बताया कि हम ही स्टूडेंटस को एथिकल और नॉन एथिकल हैकिंगे के बारे में तकनीकी जानकारी देते है। यूनिवर्सिटी की साइट हैक करके इस तरह का संदेश देना नॉन एथिकल है। इस मामले की जांच कराई जा रही है।
देर शाम तक वेबसाइट को ठीक कर दिया गया है।
BTU Student Strike : विद्यार्थी कर रहे आंदोलन
बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी परीक्षा जल्दी कराने और कई परीक्षाओं में आगे प्रमोट को लेकर आंदोलन कर रहे है। यूनिवर्सिटी के गेट पर भी ताले लगा रखे है। प्रशासन को भी इसमें नही जाने दिया जा रहा है।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
Tags : Bikaner Technical University,BTU,