बीकानेर। बीकानेर (Bikaner) के गंगाशहर पुलिसथाना क्षेत्र (Gangasahar) में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म (Rape) करने और (Nude Photo viral) अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
गंगाशहर पुलिसथाना (Gangasahar Police) से मिली जानकारी अनुसार श्रीरामसर की रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दी कि वह एक साल पहले बाजार (Market) में सब्जी लेने गई थी। इसी दौरान उसे पवन ज्याणी निवासी राजेरा मिला। इसी दौरान उससे दोस्ती हो गई और कुछ ही समय में मोबाइल पर बातचीत होने लगी।
इसके बाद नजदीकिया बढ़ी तो पवन ज्याणी नंवबर 2020 में उसे शादी का झांसा देकर (Government Maharani Sudarshan College) महारानी सुर्दशना महाविद्यालय के पास अमरसिंहपुरा अपने दोस्त के कमरे पर ले गया। जंहा पर उसने कोल्डड्रिंक्स (Cold drinks) पिलाई। इसके पीने से वह बेहोश हो गई। इसी दौरान युवक ने दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए।
इन फोटो को वह वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नही युवक ने उसे धोखे में रखकर एक लाख रुपए नकदी भी लिए। इसके बाद भी उसने अब शादी से मना कर दिया।
गंगाशहर पुलिस (Gangasahar Police) ने आरोपी युवक के खिलाफ (Rape) मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
More News : Rape, Photo viral, Blackmail, Girl Blackmail, Bikaner Girl Blackmai, Bikaner Today News, Bikaner News, Bikaner,