@दलीप नोखवाल
खाजूवाला/बीकानेर। बीकानेर जिले (Bikaner) के खाजूवाला पंचायत समिति के गांव कुंडल (Kundal Gram panchyat) में सरपंच प्रतिनिधि को (ACB) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने (PM Awas Yojna) प्रधानमंत्री आवास योजना में तीसरी किस्त के बदले दस हजार रुपये की (Bribe) रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगे हाथो गिरफतार किया है।
एसीबी के सीआई आनंद मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुंडल निवासी परिवादी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि की और से (Pradhan Mantri Awas Yojana) प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास की राशि की तीसरी किस्त (PM Awas Yojna) की राशि 63 हजार रुपये जारी कराने की एवज में बीस हजार रुपये की मांग कर रहा है। जिस पर ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया।
जिसमें पाया कि परिवादी इस मामले में दस हजार रुपये की राशि पहले दे चुका है और आज दस हजार रुपये लेते समय कार्रवाई की गई।
सत्यापन कराने के बाद आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Bikaner) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश तर्ड को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। पकड़े जाने से पहले सरपंच प्रतिनिधि ने राशि को पंचायत भवन के पास फैंक दिया। जिसे बाद में बरामद कर लिया गया।
एसीबी की टीम ने सरपंच प्रतिनिधि पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
Bikaner : ग्राम पंचायत में मच गय हड़कंप
बीकानेर जिले के खाजूवाला पंचायत समिति के कुंडल सहित कई गावों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों में इस कार्रवाई से हड़कंप सा मच गया।
एसीबी की पूरी कार्रवाई देखें वीडियो से
Tina Dabi IAS Marriage : टीना डाबी रचाने जा रहीं शादी, जाने कौन है हमसफर
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Tags : ACB team arrested , sarpanch husband arrested taking bribe , Rajasthan, Bikaner ,