राजस्थान में हो रहे शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल इतिहास रचेंगे : ऊर्जा मंत्री

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023, Rural and Urban Olympic Games, Olympic Games 2023, Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 Bikaner, Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 Rajasthan,

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में हो रहे (Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 ) शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल इतिहास रचेंगे। इन खेलों में प्रदेश भर के 60 लाख से अधिक लोगों में अपना पंजीकरण करवाया है। यह खेल देशभर में नया इतिहास रचेंगे। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी जिला स्तरीय कार्यक्रम को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में संबोधित कर रहे थे।

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

‘राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल’ की शुरुआत

‘खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान’ की भावना के साथ सबसे बड़े खेल आयोजन ‘राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल’ की शनिवार को शुरुआत हुई।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

पहले दिन हर उम्र के लोगों ने एक साथ खेलते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और अपनेपन का संदेश दिया। खेलों का जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हुआ। जहां ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने खेल ध्वज के आरोहण के साथ इन खेलों का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने कदमताल मिलाते हुए मार्च पास्ट निकाला। इस दौरान लोक कलाकारों ने ‘केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश’ और ‘धरती गोरा धोरा री’ जैसे लोक गीतों और नृत्य की प्रस्तुति दी।

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

ऊर्जा मंत्री ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई और खेलों के शुभारंभ की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच की बदौलत प्रदेश में खेलों का महाकुंभ आयोजित हो रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए उठाए जा रहे ऐतिहासिक कदमों की जानकारी दी और कहा कि राज्य सरकार द्वारा आउट ऑफ टर्म नौकरी देते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया है।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

उन्होंने खेल के नक्शे पर बीकानेर का मान बढ़ाने वाले पूर्व महाराजा और पूर्व सांसद डॉ. करणी सिंह, राज्यश्री कुमारी, रामदेव शर्मा, मगन सिंह राजवी तथा युवा पैरा ओलंपिक श्याम सुंदर स्वामी और वेदिका शर्मा के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में जनता से किए हुए प्रत्येक वादे को पूरा किया है। महंगाई राहत कैंपों ने आमजन को महंगाई से राहत दी। किसानों के लिए अलग बजट और युवाओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान जैसे निर्णय सिर्फ राजस्थान में लिए गए।

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन

उन्होंने कहा कि हाल ही में 19 नए जिले बनाकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। इससे आमजन के प्रशासनिक कार्य सुगमता से होंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को देशभर की ऐतिहासिक और अभिनव योजना बताया तथा कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी इन योजनाओं की जानकारी पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोग करें, जिससे वर्ष 2030 तक समृद्ध राजस्थान बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

बीकानेर जिले के 2 लाख 17 हजार खिलाड़ियों ने खेलों के लिए कराया पंजीकरण

इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलन किया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने खेलों की पृष्ठभूमि के बारे में बताया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के 2 लाख 17 हजार खिलाड़ियों ने इन खेलों के लिए पंजीकरण करवाया है। जिले में लगभग 21 हजार टीमों का गठन किया गया है।

इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने कबड्डी के मैत्री मैच के साथ खेलों की औपचारिक शुरुआत की।

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, गजेंद्र सिंह सांखला, राहुल जादूसंगत सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी तथा आमजन मौजूद रहे। संचालन रविंद्र हर्ष ने किया।

Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023 being held in Rajasthan will create history: Energy Minister Bhati

राजस्थान : नहरी क्षेत्र के किसानों को मोबाइल ऐप से मिलेगी पानी की जानकारी

Tags : Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023, Rural and Urban Olympic Games,

Exit mobile version