बीकानेर। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़ जाने वाले डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस ट्रेन का भाटपार रानी स्टेशन पर ठहराव होगा। इसके आदेश इंडियन रेलवे ने जारी किए है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा का प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक भाटपार रानी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
अब गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा 17 जनवरी 2024 से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह भाटपार रानी स्टेशन पर 21.35 बजे आगमन एवं 21.37 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा 17 जनवरी 2024 से लालगढ से प्रस्थान करेगी वह भाटपार रानी स्टेशन पर 01.51 बजे आगमन एवं 01.53 बजे प्रस्थान करेगी।
अब वंदे भारत ट्रेन से करें माता वैष्णों देवी के दर्शन,जाने किराया और अन्य डिटेल्स
Tags : Indian Railway, Dibrugarh-Lalgarh-Dibrugarh Express train, Bhatpar Rani station, railway News ,