बीकानेर में एसआई परीक्षा में नकल कराने वाले गिराह के दस जने हुए गिरफतार

Rajasthan police SI exam fraud ten arrested in Bikaner

SI exam fraud ten arrested in Bikaner , SI exam fraud , rpsc, SI exam 2021, RPSC Rajasthan police SI exam admit card , rpsc.rajasthan.gov.in, SI exam admit card Download, RPSC , RPSC Rajasthan Police SI Admit Card, Rajasthan Police, Rajasthan police SI exam , SI exam, SI exam 2021, The Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Rajasthan Police Sub-Inspector (SI) ,

Rajasthan police SI exam fraud ten arrested in Bikaner

Rajasthan police SI exam : बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा -2021 (RPSC SI Exam -2021 ) में नकल कराने वाले गिरोह पर एसओजी के इनपुट पर बीकानेर पुलिस (Bikaner Police) ने कार्रवाई करते हुए दस जनों को गिरफतार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया।

इनमें दो नाबालिग भी शामिल है। इसमें ( SI Exam -2021 )  पेपर लीक के लिए 15 लाख रुपए में सौदा हुआ था और करीब 3 लाख रुपए एडवांस लिए है।

Rajasthan police SI exam fraud ten arrested in Bikaner

जिला पुलिस अधीक्षक (Bikaner SP) प्रीति चंद्रा (Priti Chandra) ने बताया कि बीकानेर के रामपुरा क्षेत्र (Rampura, Bikaner) में स्थित एक निजी स्कूल (Private School) के प्रिंसीपल ने पेपर शुरु होते ही पेपर (RPSC SI Exam -2021) को अन्य लोगों को शेयर कर दिया।

उन्होने बताया कि एससओजी (SOG) के इनपुट पर दस लोगों को पकड़ा गया है। इनमें सोशल मीडिया पर बने एक गु्प से जुड़े लोग भी शामिल है।

इन लोगां ने यह पेपर (SI Exam-2021) किन लोगों को शेयर किया है और इस गिरोह में कौन लोग शामिल है इसकी जांच की जा रही है।

ये है पूरा मामला

बीकानेर (Bikaner) के नयाशहर पुलिसथाना क्षेत्र (Naya Sahar Police Station) के रामसहाय आदर्श सेकेंडरी स्कूल (Adarsh Secondary School) के सचिव दिनेश सिंह चौहान ने प्रतिदिन पांच लाख रुपए में सौदा तय किया। इसके बदले उन्होने तीन लाख रुपए एडवांस भी प्राप्त कर लिए।

स्कूल से पेपर लेकर दिनेश सिंह ने राजाराम बिश्नोई के मोबाइल से फोटो खींच कर उसके नंबर से ही व्हट्सअप से युवक नरेंद्र खीचड़़ को शेयर किए। इसके बाद एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक नरेशदान चारण को पेपर भेज दिया।

इसमें उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा -2021 में शामिल नरेंद्र खीचड़, विकास बिश्नोई, सुरेश कुमार बिश्नोई, राजा राम बिश्नोई, दिनेश बेनीवाल, स्कूल के सचिव दिनेश सिंह चौहान, कोचिंग सेंटर के शिक्षक नरेशदान चारण शामिल थे।

पेपर को नरेंद्र खीचड़ ने इन सभी के साथ मिलकर प्रशन पत्र को हल किया। जिन सवालों को हल किया जा रहा था उन्हे परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को वहट्सअप पर भेजा जा रहा था। इस पूरे प्रकरण से जुड़े दस लोगों को गिरफतार किया गया है।

इस मामले में नया शहर पुलिसथानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि उपनिरीक्षक चंद्रजीत सिंह भाटी, एएसआई रामकरण सिंह, हेड कांस्टेबल अब्दुल सतार, ाकनदान सांधू, दीपक यादव, राम चंद्र, कांस्टेबल वासुदेव, रमेश कुमार, सवाई सिंह, अमर सिंह, बलवीर व पूनम चंद शामिल रहे।

13 सितंबर से प्रदेश के सात सभाग मुख्यालयों व चार जिलों में शुरु हुई।

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (RPSC SI Exam -2021) तीन चरणो में 13 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित हो रही परीक्षा में 7.95 लाख अभ्यार्थी शामिल हो रहे है।

More Exam : SI exam fraud ten arrested in Bikaner , SI exam fraud , rpsc, SI exam 2021, RPSC Rajasthan police SI exam admit card ,  rpsc.rajasthan.gov.in, SI exam admit card Download,  RPSC , RPSC Rajasthan Police SI Admit CardRajasthan Police, Rajasthan police SI exam , SI exam, SI exam 2021, The Rajasthan Public Service Commission (RPSC), Rajasthan Police Sub-Inspector (SI) ,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version