राजस्थान के मंत्री गोविंद राम मेघवाल को धमकी देकर फिरौती मांगने वालों का हुआ खुलासा, 12 जनों की हुई गिरफ्तारी

Rajasthan Police Expose in minister Govind Ram Meghwal receives 'threat' call case

Govind Ram Meghwal, Congress, Threat Call,Rajasthan Police, Bikaner Police, Bikaner Ig, Jaipur news, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, rajasthan news, rajyasabha election 2022, rajasthan hindi news, राजस्थान न्यूज, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, govind ram meghwal, Rajasthan News in Hindi, Latest Rajasthan News in Hindi, Rajasthan Hindi Samachar , minister Govind Ram Meghwal receives 'threat' call

Rajasthan Police Expose in minister Govind Ram Meghwal receives 'threat' call case

बीकानेर। बीकानेर की खाजूवाला विधानसभा से विधायक व राहत व आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल को मंगलवार सांय मलेशिया नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर मैसेज भेजकर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। रुपये नही देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को (एसओपीयू) स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी का सदस्य बताया है। पुलिस महानिरीक्षक ने धमकी देने वाले युवक का खुलासा किया है।

पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि गौरव चौहान पुत्र गोविंद राम मेघवाल ने जयनारायण पुलिसथाना में मंत्री गोविंद राम मेघवाल को अज्ञात नंबर से कॉल कर धमकी देकर फिरौती मांगी है। फिरौती की राशि नही देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दी थी। जिस पर पुलिस ने भादस की धारा 387 व 506 में मामला दर्ज किया। जिसके बाद टीम का गठन किया गया।  जिसमें साइबर टीम, बीकानेर व श्रीगंगानगर जिले के पुलिस अधीक्षक की डीएसटी और साइबर टीम को भी शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि मंत्री को धमकी देने वाला एस के नामक युवक सेठी राम उर्फ सुनील कुमार विश्नोई पुत्र हंसराज, निवासी 10 बीडी, खाजूवाला, जिला बीकानेर ने मलेशिया से फोन कर धमकी दी है।

उन्होने बताया कि सेठी राम उर्फ सुनील कुमार बिश्नोई ढाई साल पहले अपने तीन दोस्तों अमन बिश्नोई, अमरजीत , राकेश कुमार के साथ मलेशिया गया था। वहां तन्हारटा क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे थे।  इनमें से अमरजीत व अमन बिश्नोई तो वापिस आ गए, लेकिन राकेश व सेठी राम मलेशिया में ही काम कर रहे है।

अमरजीत व अमन बिश्नोई को दस्तयाब किया है, वही 12 अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इन लोगों के द्वारा बीकानेर की एक महिला से भी बातचीत की जा रही है। उस महिला से भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक  ने बताया कि पुलिस इन सभी से पूछताछ की जा रही है कि इनका किसी गैंग से संबध है या नही। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन लोगों के खिलाफ किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नही है।

जयनारायण व्यास पुलिस थाना की टीम इस युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

ये है पूरा मामला

मंगलवार सांय राहत एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बताया कि विदेश से कॉल आया था, धमकी दी गई है। लेकिन  हम आम जनता के बीच रहने वाले है। हमें किसी से कोई डर नही है। इसकी सूचना पुलिस व मुख्यमंत्री को दे दी गई है। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि मंत्री गोविंद राम मेघवाल के पास आए कॉल में 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। रुपये नही देने पर बेटे गौरव चौहान, बेटी सरिता चौहान व पत्नी आशा मेघवाल दोनों जिला परिषद सदस्य को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस की टीम को जांच के लिए लगा दिया गया है। पुलिस की साइबर टीम को सक्रियता से जांच कर रही है।

मंत्री के व्यास कालोनी स्थित घर के बाहर हथियार बंद सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए है।

मंत्री के पुत्र पूगल पंचायत समिति के प्रधान गौरव चौहान ने बताया कि मेरे पिता राहत एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल के पास मंगलवार सांय 6:55 बजे 601 आईएसडी कोड से मलेशिया नंबर से कॉल आया था। जिसकी सूचना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई है। जिसके बाद मुझे दो सुरक्षाकर्मी मिले है। इसके साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।

उन्होने बताया कि कॉल के साथ व्हटसअप पर भी संदेश भेजा गया कि जिसमें लिखा है कि ”आपके पास तो सुरक्षित है लेकिन परिवार व बच्चों के पास नही है। ”

4 जिलों से 850 अपराधियों को पकड़ा

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर संभाग में ऑपरेशन क्लीन में अब तक 850 से अधिक अपराधियों को अभी तक पकड़ा है।

इनकी रही खास भूमिका

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस उप अधीक्षक रेंज कार्यालय के नरेंद्र पूनियां, जिला विशेष टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक महेद्र दत, जयनारायण व्यास कालोनी पुलिसथानाधिकारी महावीर प्रसाद, नोखा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, खाजूवाला पुलिसथानाधिकारी अरविंद सिंह, छतरगढ़ पुलिसथाना के उपनिरीक्षक जय कुमार, कोतवाली पुलिसथाना के उपनिरीक्षक नवनीत कुमार, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, साइबर टीम की इसमें विशेष भूमिका रही है।

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

 

Tags :  Govind Ram Meghwal, Congress, Threat Call, Rajasthan Police, Bikaner Police,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version