केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जनराम मेघवाल के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बीकानेर लोकसभा की कोलायत, लूणकरनसर, खाजूवाला में सड़के मंजूर

बीकानेर। बीकानेर सांसद व केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री(Union Minister of State) अर्जुनराम मेघवाल(Arjanram Meghwal) के प्रयासों से लोकसभा क्षेत्र की लूणकरनसर, खाजूवाला, कोलायत विधानसभाओं में कुल 127.10 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों के लिए केन्द्रीय मद से 1334.56 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है।

केन्द्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बीकानेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के वित्तीय प्रोत्साहन के अन्तर्गत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने पर आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों नेटवर्क प्रदान कर सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण करना है। इन सड़को से ग्रामीण परिवेश के लोगों का मूलभूत सुविधाओं जैसे विद्यालय, बैंक, अस्पताल, आदि कार्य स्थलों तक आवागमन में आसानी होगी, जिससे समय और व्यय दोनों बचेंगे।

बीकानेर लोकसभा की लूणकरनसर, खाजूवाला, कोलायत विधानसभाओं में कुल 127.10 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों के लिए केन्द्रीय मद से 1334.56 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों नेटवर्क प्रदान कर सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण करना है। इन सड़को से ग्रामीण परिवेश के लोगों का मूलभूत सुविधाओं जैसे विद्यालय, बैंक, अस्पताल, आदि कार्य स्थलों तक आवागमन में आसानी होगी, जिससे समय और व्यय दोनों बचेंगे।

विदित है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्र की समस्त सड़को के लिए प्रस्ताव तैयार करवाए है साथ ही समय-समय पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से बीकानेर के ग्रामीण विकास के लिए व्यक्तिगत रूप से चर्चा के माध्यम से बीकानेर की सडकों के निर्माण के लिए अवगत करवा चुके है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बीकानेर लोकसभा के करनीसर बिकान – बंधा रोड, जामसर – नूरसर रोड़, डेली तलाई – जग्गासर रोड, डेली तलाई – नाई बस्ती रामडा (हनुमान नगर), बीकानेर पूगल रोड – बान्दरवाला, पूगल खाजूवाला रोड – 5 बीएलडी, डंडी सुथारान – 2/4 डिम चक, पुगल खाजुवाला रोड – 3 बीएलडी, आरडी 820 – रामसर छोटा, डंडी रोड 1 पीबी – 4 डिकेडी, आरडी 820 डेली तलाई -3 बीडी शिव नगर, मोडायत – भाटीयां की ढाणी, हंदा – खारीया मल्लीनाथ, सियाणा – नैणिया, सुरजडा – रानासर- पाबुसर, भेलू – हनुमान नगर, हंदा – मियाकौर, कोलायत लिफ्ट – कोलासर पश्चिम, गजनेर – चांडासर, खारिया मल्लिनाथ – खारिया बास, नोखडा – हिरई की ढाणी, गिराजसर – पैंथडो की ढाणी, आरडी 835 – पृथ्वी राज का बेरा, रणजीतपुरा गज्जेवाला – रावलोतान का तल्ला में 127.10 किमी की सड़क की वित्तीय प्रोत्साहन के अन्तर्गत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version