बीकानेर(Bikaner News)। शहर मे खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के संबंध में चर्चा की। पश्चिम विधानसभा के संयोजक जे.पी. व्यास ने कहा बीकानेर शहर में खादय सुरक्षा में पात्र व्यक्तियों को जिला रसद अधिकारी केन्द्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली खादय सामग्री नही दे रहा है तथा यदि कोई अन्य व्यक्ति खादय सुरक्षा एवं मजदूर डायरी के लिये आता है तो उसे मजदूर डायरी के लिये दबाव डाला जाता है जबकि खादय सुरक्षा मे मजदूर डायरी की कोई आवश्यकता नही है।
राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ आरेंज अलर्ट जारी, 3 जिलों में रेड अलर्ट
पश्चिम विधानसभा के सहसंयोजक राजा सेवग ने बताया कि पिछले 17 साल से जो बीपीएल कार्ड धारी है उन्ही को खादय सामग्री दी जा रही है। श्री सेवग ने कहा कि बीपीएल कार्डधारीयो (BPL CARD) मे कुछ एैसे व्यक्ति है जो इनके दायरे मे नही आते उनकी भी जांच की जावें।
पुराना शहर संयोजक गोपाल आचार्य एवं पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने मांग की कि वर्तमान में इस महामारी के कारण जिन व्यक्तियों की खाने के लाले पड रहे है उन्हे भी खादय सुरक्षा के तहत खादय सामग्री उपलब्ध करवाई जावें।
जयपुर, उदयपुर व बीकानेर में होगी वेटरनरी विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा
जिला रसद अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने जो नियम बनाये है उसी के तहत हम राशन बाट सकते है। अतः राज्य सरकार द्वारा यदि अतिरिक्त खादय सामग्री दी जाती है तो उसे हमे वितरण करने में कोई समस्या नही होगी।
शिष्ठ मण्डल में पुरान शहर सहसंयोजक संजय शर्मा, जस्सुसर मण्डल सह संयोजक दिनेश चैहान, रामकुमार जोशी आदि शामिल थे।
राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना में मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के विडियो के दीवाने हुए फैन्स, वायरल हो रहे वीडियो
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.