बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा,खारबारा (लूणकरनसर) के व्याख्याता को निलंबित कर,उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर में किया है।
मेहता ने बताया कि व्याख्याता रोहिताश कुमार को पंचायत समिति कोलायत में समाविष्ट ग्राम पंचायत दियातरा में सरपंच/पंच के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गए, के विरुद्ध विभागीय जांच होने के कारण तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनका निलंबन पंचायत राज आम चुनाव 2020 के दौरान राजस्थान पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 23 (2) एवं (तीन) के सपठित नियम 31 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया है।