बीकानेर(Bikaner News)। बीकानेर जिले के (Gajner Police) गजनेर पुलिसथाना के चांडासर व रोही मोखा क्षेत्र में सोमवार को (Lawrence Bishnoi Gang) लोरेंस बिश्नेाई गैंग के तीन गुर्गे बिना नंबर की (Bolero Camper) बोलेरो कैंपर गाड़ी से नाकाबंदी तोड़ भाग रहे थे, जिन्हे हथियार सहित पकड़ा है। जबकि मौके से (Haryana) हरियाणा प्रदेश का पांच लाख का ईनामी बदमाश संजय उर्फ काला झठेडी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इनके कग्जे से दो पिस्तौल भी बरामद किये गए है। पकड़े गए आरोपी नागौर जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार की गई। इन बदमाशों पर राजस्थान और हरियाणा राज्यों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससीएसटी एक्ट, हत्या सहित कई अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्ज है।
ये है पूरा मामला
जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार (Gajner Police Station) गजनेर पुलिसथानाधिकारी भजनलाल ने जाब्ते के साथ चांडासर में नाकाबंदी के दौरान गजनेर कस्बा की और से आ रही एक बिना नबंर की बोलेरो कैम्पर गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। नाकाबंदी पर पुलिस के रूकने के इशारे के बावजूद बोलेरो गाडी चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को आगे की और भगा कर ले गया। बोलेरो कैंपर गाडी में इस दौरान तीन व्यक्ति बैठे थे।
पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो सामने से खेतों के गेट बंद होने के कारण तीनों लेाग उतरकर भागने लगे तो गाड़ी चालक पप्पू सिंह राजपूत (26) पुत्र शीशपाल सिंह राजपतू, निवासी रेडा, पुलिसथाना सांडवा, जिला चुरु को गिरफतार कर उससे एक भरी हुई मैग्जीन 8 राउंड सहित और बोलेरो गाड़ी को को भी जब्त किया है। इसके साथ पुलिसथानाधिकारी गजनेर ने टीम के साथ मोखा -कोलायत रोड़ पर राही में गिरफतार करना चाहा तो पिस्तौल दिखाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से पिस्तोल को गिराकर योगेश खाती उर्फ मास्टर उर्फ सन्नी (35) पुत्र ओमदत्त, जाति खाती, निवासी गांव बडमलिक, पुलिसथाना राई, जिला सोनीपत, हरियाणा को एक पिस्टल 12 राउंड भरी हुई सहित पकड़ा है।
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
Lawrence Bishnoi Gang को नागौर जिले में देना था अंजाम
बीकानेर जिले के गजनेर पुलिसथाना की टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त योगेश उर्फ मास्टर उर्फ सन्नी खाती माह अप्रैल 2020 में पेरोल पर जेल से बाहर आने के बाद लोरेंस विश्नोई के कहे अनुसार हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, संगरिया आदि जगह पर अपने साथियो के साथ रहा। सोमवार 7 सितंबर 2020 को योगेश अपने साथी पप्पूसिह व संजय उर्फ काला झठेडी के साथ बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर गाडी में चुरू से बीकानेर होते हुये नागौर जा रहा था। वहां ये एक वारदात को अंजाम देने वाले थे। मगर गजनेर पुलिस की सुझबूझ व सजगता से नाकाबंदी के दौरान पप्पूसिह व योगेश उर्फ मास्टर उर्फ सन्नी खाती पकडे गये तथा इनका साथी संजय उर्फ काला झठेडी भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है।
5 लाख का इनामी बदमाश फरार
गजनेर पुलिस की और से की गई कार्रवाई में संजय उर्फ काला झठेडी हरियाणा राज्य का 5 लाख रूपये का इनामी अपराधी फरार हेा गया।
बदमाशों को पकडने वाली Gajner Police पुलिस टीम
गजनेर पुलिसथानाधिकारी भजनलाल, एएसआई पप्पूराम, हैड कांस्टेबल मानवेन्द्र सिह, कांस्टेबल केसराराम, पन्नानाथ, कुलदीप, रामकुमार, सीताराम, रविन्द्रसिह, विरेन्द्र सिह पुलिस थाना गजनेर बीकानेर तथा कांस्टेबल दलीपसिह साईबर सैल जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर का तकनीकी सहयोग रहा।
हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.