बीकानेर : किसान विरोधी बिल पास कराए जाने के विरोध में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

बीकानेर। अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही मे(agriculture bill 2020) तीन किसान विरोधी बिल पास कराए जाने के विरोध मे शहर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आज कृषि उपज मंडी मे की गई।

इस अवसर पर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आज देश का किसान दुखी हैं। सड़कों पर धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों से जमाखोरी व कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्र सरकार द्वारा जबरन बिल थोपा गया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हित के लिए बात करती रहेगी।

कार्यक्रम मे पीसीसी सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि कि केंद्र सरकार के कृषि विधेयक किसान- मजदूरो की कमर तोड़ने वाले है। मोदी सरकार एमएसपी और मंडी सिस्टम को समाप्त करने की कोशिश कर रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के अभाव में छोटे और मध्यम किसानों का शोषण होगा।

ये रहे उपस्थित

हस्ताक्षर अभियान मे कृषि उपज मंडी संग्रक्षक मोतीलाल सेठिया, कृषि मंडी अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, सुमित कोचर, बिशनाराम सियाग, डीसीसी महासचिव ललित तेजस्वी, डीसीसी सचिव रवि पुरोहित, शिव गहलोत, मनोज किराडू, राहुल जादुसांगत, विकास तंवर,अब्दुल रहमान लोदरा, पार्षद नंदलाल जावा, सुरेंद्र डोटासरा, महेंद्र सिंह बडगुजर, पूर्व पार्षद समीउल्लाह, डॉ पी के सरीन, सेवादल अध्यक्ष शिवशंकर हर्ष, महेन्द्र सिंह सोढा,नरसिंह व्यास, धनसुख आचार्य, एनुल अहमद, मुमताज शेख, नूर मोहम्मद नागौरी, शामिल रहे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version