बीकानेर (Bikaner News)। ‘बीकानेर शहर कोरोना नियंत्रण अभियान’ (Corona Control Campaign) के तहत प्रतिदिन एक-एक लाख लोगों को सर्वज्वरहर (Drink Decoction every day) काढा निःशुल्क पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के राजकुमार किराडू ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर यह पहल की गई है। इसका आयोजन गांधी विद्या मंदिर सरदारशहर के सहयोग से 14 से 16 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक 70 केन्द्रों पर किया जाएगा। शनिवार को चारों क्लस्टर प्रभारियों ने अपने-अपने जोन की बैठक ली तथा तैयारियों की समीक्षा की। शहर की एक दर्जन से अधिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंधित पम्फलेट शनिवार को वितरित किए गए।
किराडू ने बताया कि जस्सूसर गेट क्लस्टर में बंगला नगर के हनुमान मंदिर के पास, मुरलीधर व्यास काॅलोनी में पुण्यानंद आश्रम के पास, नीलकंठ महादेव मंदिर, रामदेव नगर कल्ला पेट्रोल पम्प के पास, ए ब्लाॅक पार्क अंत्योदर नगर, बाबा बजरंग टेंट हाउस नत्थूसर बास, पुरानी चुंगी रोड स्थित शिव मंदिर के पास, नृसिंह सागर तालाब सर्वोदय बस्ती, हरिजन बस्ती में मुसलमानों के बड़े कब्रिस्तान के पास, रजनी अस्पताल के पास, हनुमान मंदिर नत्थूसर बास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 15 जस्सूसर गेट, सूरज बालबाड़ी वैद्य मघाराम काॅलोनी, सियाराज जी की गुफा प्रताप बस्ती, डिसपेंसरी नंबर 3 माहेश्वरी भंवन के पास, काली मंदिर विश्वकर्मा गेट तथा लटियाल मंदिर को केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है। कन्हैयालाल भाटी और डाॅ. विनोद चौधरी इस क्लस्टर के प्रभारी होंगे।
इसी प्रकार नत्थूसर गेट क्लस्टर में मुरलीधर व्यास नगर स्थित चिकित्सा केन्द्र, टाइगर जिम, पावर जिम के पास, बाबा रामदेव पार्क, विवेक बाल निकेतन स्कूल, लाली माई पार्क, ब्रह्म बगीचा, बिस्सा चौक, पुष्करणा स्कूल, चित्रा भवन बेसिक काॅलेज के पास, बारहगुवाड़ चौक, रघुनाथर कुआं, रत्ताणी व्यासों की बड़ी चौकी, विश्वकर्मा भवन सुथारों की गुवाड़, पीपा क्षत्रिय भवन दर्जियों की गुवाड़ तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय हर्षों का चौक को केन्द्र बनाया गया है। इस क्लस्टर के प्रभारी पार्षद शिवशंकर बिस्सा, रामेश्वर मारू तथा मनोज शर्मा होंगे।
कोटगेट क्लस्टर के प्रभारी उमा सुथार, हर्षवर्धन जोशी तथा रमेश मोदी होंगे। इस क्लस्टर में पुलिस लाइन के सामने स्थित व्यास पब्लिक स्कूल, रानीसर बास स्थित तारा पन्ना भवन, पारीक चौक स्थित सत्यानारायण मंदिर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनगिरि कुआं, मोहल्ला चूनगरान, ब्रह्मपुरी चौक, डीडू सिपाहियान मोहल्ला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा, हनुमान मंदिर बांठिया चौक, रांगड़ी चौक, तीन खम्भों का चौक, फूल बाई कुआं जोशीवाड़ा, रामपुरिया काॅलेज के पीछे, जगमन कुआं कसाइयों की बारी, रामदेव मंदिर पाबूबारी तथा बाबूजी का मंदिर सिटी कोतवाली के पास को केन्द्र बनाया गया है।
लक्ष्मीनाथ मंदिर क्लस्टर में बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण सुजानदेसर, कृष्णा बिल्डिंग मेटेरियल लेघा बाड़ी चौराहा, राम सागर कुआं श्रीरामसर, भादाणियांे की बगीची गोपेश्वर बस्ती, सिस्टर निवेदिता काॅलेज मोहता सराय, सरड़ा भवन गंगाशहर, शिव पार्वती भवन गोपेश्वर बस्ती, मोहता चौक, जुगल भवन, एनडी माडर्न स्कूल आचार्य चौक, लंका पिरोल, टैक्सी स्टेण्ड बड़ा बाजार, नाईयों की गली लक्ष्मीनाथ घाटी, नीम के गट्टे के पास छबीली घाटी, अग्रसेन भवन गोगागेट, सेवा सदन छबीली घाटी, नृसिंह मंदिर लखोटिया चौक, कीकाणी व्यासों का चौक तथा मूंधड़ो का चौक माताजी मंदिर को केन्द्र बनाया गया है। इस क्लस्टर के प्रभारी प्रभुदयाल गहलोत और सुरेश व्यास होंगे।
किराडू ने बताया कि चारों क्लस्टर मुख्यालयों से प्रातः 8 बजे सभी केन्द्रों पर काढा पहुंचा दिया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र पर पर्याप्त संख्या मंे विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति लगातार तीन दिनों तक यह काढा ले सकते हैं। शिविर के दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधि घर-घर जाकर भी लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे। उन्हांेने बताया कि शिविर में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनकर आना होगा तथा दो गज की दूरी बनाए रखनी होगी। आयोजन में जिला प्रशासन के अलावा भारत स्काउट गाइड, कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी, रोटरी क्लब, रोट्रक्ट, इनर व्हील तथा आॅवर फोर नेशन संस्थाएं भी भागीदारी निभाएंगी।