बीकानेर(Bikaner News)। राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (ICAR) के अंतर्गत विकसित ‘कृषि मेघ” (Krishi Megh) सहित तीन अन्य सुविधाओं का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री(Agriculture Minister) नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने किया। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University) के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह और परियोजना प्रभारी प्रो. एन. के. शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भागीदारी निभाई।
चौहटन विधायक की फोटो पर कमेंट करने पर शिक्षक निलंबित
कृषि मेघ के अंतर्गत, बरसों के कृषि संबंधी अनुसंधान का डाटा एक ही डिजीटल प्लेटफार्म पर मिल सकेगा, जिसका उपयोग करते हुए तरक्की के नए आयाम हासिल किए जा सकेंगे। इसके अलावा उच्च कृषि शैक्षिक संस्थानों की प्रत्यायन प्रणाली पोर्टल एवं कृषि विश्वविद्यालय छात्र एलुमिनाई नेटवर्क की शुरूआत भी हुई।
इस दौरान श्री तोमर ने कहा कि यह सुविधाएं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के इतिहास में बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगारोन्मुखी हो, गुणवत्ता अच्छी हो। शिक्षा में उत्कृष्टता आए, इसका लाभ भी कृषि शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगा। उन्होंने कहा कि कृषि, देश का महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
राजस्थान में बैमौसम की बरसात से कहीं खुशी कहीं गम, किसानों की बिजाई हुई प्रभावित
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला व कैलाश चैधरी, आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के टास्क टीम लीडर (विश्व बैंक, वाशिंगटन) डॉ. एडवर्ड विलियम बेसनयान, डेयर एवं आईसीएआर के अपर सचिव एवं वित्त सलाहकार बिम्बाधर प्रधान, डेयर के अपर सचिव एवं आईसीएआर के सचिव संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के राष्ट्रीय निदेशक डॉ. आर. सी. अग्रवाल, राष्ट्रीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. तौकीर अहमद सहित कृषि वैज्ञानिक भागीदार रहे।
हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.