बीकानेर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बजट पर परिचर्चा में कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की योजना है, पर विपक्ष को हर विषय पर राजनीति करनी है इसलिए वो इसका विरोध करने के साथ युवा के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल वितमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट पर रविवार को बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में बजट परिचर्चा कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे।
केंद्रीय कानून मंत्री श्रीमेघवाल ने कहा कि बीकानेर के लिए बीकानेर सिरेमिक हब बनेगा, सोलर हब के रूप में बीकानेर विकसित हुआ है हर घर सोलर के माध्यम से आज तेजी से सोलर का काम हो रहा है।
उन्होने कहा कि जिले का देशनोक करणी माता मंदिर, कोलायत कपिल मुनि धाम पर्यटन क्षेत्र में मजबूत होगा, नरेंद्र मोदी सरकार हर वर्ग हर क्षेत्र को सरकार मजबूत करने में लगी है। सेंट्रल विस्टा के माध्यम से सभी मंत्रालय सभी विभाग के छत के नीचे रहेंगे और अग्निवीर योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की योजना है पर विपक्ष को हर विषय पर राजनीति करनी है। इस लिए वो इसका विरोध करने के साथ युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।

Agniveer Yojana is a plan for the bright future of the youth – Law Minister Arjunram Meghwal
जिसमे केंद्रीय महिला बाल विकास कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने बजट परिचर्चा में कहा केंद्रीय बजट विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने में नई दिशा और गति प्रदान करेगा। आज राजस्थान में पांच साल की निराशा के बाद डबल इंजन की सरकार आई है डबल इंजन की सरकार आपके प्रदेश का विकास करेगी।
उन्होने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार मोदी की गारंटी की गारंटी को पूरा करेगी, महिला, युवा, किसान, गरीब सबके विकास और विश्वास का बजट है उसके साथ चिकित्सा, खेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, रेल के साथ देश के हर क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनाया गया। बजट है इस बजट का लाभ मिलेगा और इसके माध्यम से देश के साथ राजस्थान और बीकानेर का भी विकास होगा और आप सभी को विश्वास दिलाते है मोदी की गारंटी को हम पूरा करेंगे।
Vande Bharat Updates : केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर से जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
राजस्थान एक विकसित प्रदेश के रूप में विकसित होगा-खाद्य आपूर्ति मंत्री गोदारा
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजस्थान सरकार सुमित गोदारा ने कहा प्रदेश में भजनलाल सरकार की अगुवाई में राजस्थान एक विकसित प्रदेश के रूप में विकसित होगा। जलजीवन मिशन में 15 हजार करोड़ के कार्य आगामी दिनों में किए जाएंगे, 2027 तक किसान को 6 घंटे दिन में लाइट मिलेगी और लाइट कटौती से छुटकारा मिलेगा, बीकानेर से कोटपुतली तक 295 किलोमीटर तक ग्रीन कोरिडोर सड़क बनेगी, 450 रूपये में उज्जवला गैस मिलने लगी है, किसान को गेहूं का समर्थन मूल्य सबसे पहले राजस्थान में मिला है, 650 करोड़ रुपए राजस्थान सरकार ने किसानों को खाते में डाले है। सरकार बनते ही तीसरे महीने पेट्रोल डीजल के दाम कम करने का काम भजनलाल सरकार ने किया है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव उपस्थित रही। जिसमे बीकानेर के व्यापारी, डॉक्टर, वकील, सी.ए, बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बजट पर परिचर्चा हुई।

बजट परिचर्चा में ये रहे उपस्थित
आज की इस बजट परिचर्चा में विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश मंत्री भाजपा वासुदेव चावला, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, संगठन प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री, श्याम सुंदर चौधरी, महेश मूंड, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, जितेंद्र राजवी, स्वाई सिंह, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, देवीलाल मेघवाल, जितेंद्र सोलंकी, भारती अरोड़ा, कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, चंद्र मोहन जोशी, राजाराम सीगड़, सोहन चांवरिया, गोपाल अग्रवाल, गुमान सिंह राजपुरोहित, भूपेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, प्रकाश मेघवाल, उपासना जैन, सरिता नाहटा, राजेश गहलोत, बनवारीलाल शर्मा, रामकुमार व्यास, सुरेश भसीन, छेलू सिंह, सतपाल शेखावत, नारायण चोपड़ा, जसवंत बेद, श्रीकांत ओझा, जयकिशन अग्रवाल, अंकुश चोपड़ा, रघुवीर सिंह, जुगल राठी, कमल आचार्य, पवन चांडक, कैलाश विश्नोई, गोपीकिशन गहलोत, विनोद करोल उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन मोहन सुराणा ने किया।
Tahs : Law Minister Arjunram Meghwal, budget discussion, Agniveer Yojana,