बीकानेर से नई दिल्ली के बीच शीघ्र ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होगी। जिससे बीकानेर के औधोगिक, शैक्षणिक, पर्यटन की गति को नई दिशा मिलेगी। इसकी जानकारी केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दी है।
उन्होने बताया कि पिछले कई वर्षों में रेलवे की ओर से बीकानेर मंडल में काफी रेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए अब रेलवे बीकानेर मंडल को एक और बड़ी सौगात वंदे भारत एक्सप्रेस के रुप में मिलने जा रही है। अक्टूबर महीने से बीकानेर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन संचालित होना शुरू हो जाएगी। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से किस स्टेशन के लिए संचालित होगी। संभवत: यह ट्रेन बीकानेर से दिल्ली के बीच चलेगी।
-
बजट परिचर्चा में बोले कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,अग्निवीर योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की योजना
गौरतलब है कि बीकानेर के बाशिन्दों की पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी कि वंदे भारत ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से भी चलाई जाए। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी बीकानेर से महानगरों के लिए सुपरफास्ट ट्रेनों को चलाने के लिए लगातार प्रयास करते रहें है। ऐसे में अब रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से भी संचालित किए जाने की घोषणा बीकानेर मंडल के लोगों को खुशी और राहत देगी।
Tags : Vande Bharat Express, Arjunram Meghwal, Indian Railway,